महाराष्ट्र और मुंबई में एक बार फिर से कोरोना वायरस की रफ्तार तेज देखने को मिल रही है. ऐसे में मुंबई के शीर्ष अधिकारी ने लॉकडाउन की संभावना से इनकार नहीं किया है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि शहर में लॉकडाउन फिर से लगेगा या नहीं यह लोगों पर निर्भर करेगा.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पेडनेकर ने कहा- “यह चिंता की बात है. ज्यादातर लोग जो ट्रेनों में सफर कर रहे हैं वे मास्क नहीं लगा रहे हैं. लोगों को आवश्यक तौर पर ऐहतियात बरतनी चाहिए नहीं तो हमें एक बार फिर से लॉकडाउन करना होगा. फिर से लॉकडाउन लगे या नहीं यह यह लोगों के हाथ में है.”





29 जनवरी को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना से संबंधित प्रतिबंधों को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया था. कई महीनों बाद पहली बार 1 फरवरी को मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों को आम जनता के लिए खोला गया था.


ऐसे समय में जब देशभर में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है महाराष्ट्र और इसकी राजधानी मुंबई में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ाकर रख दी है. 14 फरवरी को महाराष्ट्र में 4 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए जो 40 दिनों बाद पहली बार इतने केस आए हैं. जबकि मुंबई में करीब एक महीने बाद कोरोना के 600 के आंकड़े को पार किया है.


महाराष्ट्र में मंगलवार यानी 16 फरवरी को कोरोना के 3663 नए मामले आए है जबकि 2700 लोग ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इसके बाद राज्य में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 19 लाख 81 हजार 408 हो गई है जबकि 37 हजार 125 अभी भी संक्रमित मरीज हैं. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 95.66 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: Coronavirus: मामलों में बढ़त के बीच महाराष्ट्र की नई कवायद, पॉजिटिव सैंपल पर करेगा जीनोम सिक्वेंसिंग