मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए महारष्ट्र में 50 प्रतिशत दुकाने बंद की गई हैं. लोग ज़रूरत का सामान खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. लेकिन कुछ दिनों से मुंबई में लोगों के वाट्सएप ग्रुप में मुफ्त राशन बांटने का एक मैसेज बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर कई लोग गाला सुपर मार्केट पर मुफ्त राशन लेने के लिए पहुंच रहे है. इस वायरल मैसेज की हकीकत जानने के लिए एबीपी न्यूज़ भी गाला सुपर मार्केट पहुंचा और दुकान मालिक से बात की.
गाला सुपरमार्केट के मालिक दमजीभाई से बात करने पर पता चला के यह मैसेज फेक है. किसी ने गाला सुपरमार्केट के नाम पर अफवाह फैलाई है. दुकान के मालिक दमजीभाई सुबह से लोगों का फ़ोन उठा उठाकर परेशान हो गए हैं. दुकान के बाहर ग्राहकों की मुफ्त राशन लेने की भीड़ देख उन्हें समझ नही आ रहा के वे क्या करें.
मैसेज पढ़कर लोग दूर-दूर से मुफ्त का राशन लेने गाला सुपर मार्केट पहुंच रहे हैं. इन लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें यहां मुफ्त में राशन मिलेगा. लेकिन लोगों के हाथ निराश लग रही है. खाली हाथ लौट रहे लोग बेहद नाराज नज़र आए. तो वहीं दुकान मालिक इन मुफ्त के राशन मांगने वालों को समझा-समझा कर परेशान हो चुके हैं. हालांकि दमजीभाई ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि वाटसएप मैसेज फेक हैं. उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.