Mumbai Metro Discounts: महाराष्ट्र में मुंबई मेट्रो में 65 साल से अधिक उम्र के नागरिकों, ‘दिव्यांग’ व्यक्तियों और 12वीं क्लास तक के छात्र एक मई से किराए में 25 प्रतिशत रियायत का लाभ उठा सकते हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इसका लाभ ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ (मुंबई वन) के हजारों धारकों को दिया जाएगा. छूट ‘मुंबई वन’ पास पर 45 या 60 यात्राओं के लिए दी जाएगी.



एक मई को महाराष्ट्र दिवस है और इस मौके पर महाराष्ट्र में मुंबई मेट्रो में 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों, ‘दिव्यांग’ व्यक्तियों और 12वीं कक्षा तक के छात्रों को सुनहरा मौका मिला है. शिंदे ने इस कदम को महा मुंबई मेट्रो संचालन निगम लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) और मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की ओर से मुंबईकरों के लिए एक उपहार बताया.


रियायत के लिए देना होगा प्रमाण
मेट्रो 2ए (येलो लाइन) अंधेरी वेस्ट में दहिसर ई और डीएन नगर को जोड़ती है, जबकि लाइन 7 अंधेरी ई और दहिसर ई (रेड लाइन) के बीच चलती है. बयान में कहा गया है कि रियायत का लाभ उठाने के लिए, दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांगता के लिए चिकित्सा या सरकारी प्रमाण पत्र जैसे वैध दस्तावेज जमा करने होंगे, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को आयु प्रमाण देना होगा. इसमें कहा गया है कि छात्रों को रियायत के लिए पात्र होने के लिए स्कूल आईडी के साथ अपने या अपने माता-पिता का पैन कार्ड दिखाना होगा.


बयान के अनुसार इन दस्तावेजों को लाइन 2ए और 7 मार्ग पर किसी भी टिकट खिड़की पर दिखाया जा सकता है. सीएम शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य परिवहन की बसों में यात्रा मुफ्त कर दी है, जबकि महिलाएं बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकती हैं.


ये भी पढ़ें: G.Kishan Reddy Hospitalised: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी की तबीयत बिगड़ी, सीने में जकड़न की शिकायत के बाद कराया गया भर्ती