महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज गुड़ी पड़वा  के दिन मुंबई वासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. मुंबई के गोरेगांव स्थित आरे मेट्रो स्टेशन से दहिसर पूर्व मेट्रो मार्ग-7 और दहिसर पूर्वे से दहानूकरवाड़ी मेट्रो मार्ग 2A का सीएम उद्घाटन करेंगे. मुंबई वासियों के लिये ये मेट्रो मार्ग बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है, अगर यह शुरू हो जाता है तो मुंबई की वेस्टर्न लाइन पर मुंबई लोकल ट्रेन की भीड़ को कम किया जा सकता है.


इसके साथ ही मुंबई वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर आने जाने वाली गाड़ियों से होने वाले ट्रैफिक से भी राहत मिल सकती है. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों होने वाले उद्घाटन को गुड़ी पड़वा के दिन मुंबई वासियों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. विरोधी पक्ष इसे राजनीति से प्रेरित जल्दबाजी में लिया गया फैसला बता रहा है, क्योंकि इस रूट के ज्यादातर मेट्रो स्टेशन अभी तैयार ही नहीं हुए हैं. ऐसे में अगर मेट्रो 7 मार्च को शुरू किया जाता है तो लोग यात्रा कैसे कर पाएंगे.




दरअसल गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है और आज उसी दिन इस मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन कर ठाकरे सरकार लोगों का दिल जीतना चाहती है. BJP के मुताबिक ठाकरे सरकार इसे एक राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है, क्योंकि कुछ ही महीनों में बीएमसी के चुनाव होने हैं.  इस तरह के अधूरे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करके सत्ता पक्ष अपना वोट बैंक तैयार करने की कोशिश कर रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज मुंबई में गुड़ी पड़वा के दिन कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Fuel Price: एक दिन थमने के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज क्या हैं नई कीमतें


ये भी पढ़ें: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी ने मचाया कहर, IMD ने अगले 5 दिन तेज लू चलने का अलर्ट किया जारी