Mumbai Metro Launches Trip Card: मुंबई शहर में मेट्रो की सुविधा देने के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) लगातार तेजी से काम कर रहा है. मुंबई में मेट्रो की दो लाइन शुरू हो चुकी हैं, साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए एमएमआरडीए ने गुरुवार (23 मार्च) को 'मुंबई मेट्रो ट्रिप कार्ड' लॉन्च किया.
मुंबई में शुरू हो चुकी दो लाइन का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को अभी अलग से टिकट लेना पड़ता था, लेकिन इस कार्ड के बाद अब वे एक लाइन से दूसरी लाइन को बदल सकते हैं. अब एक ही कार्ड पूरे शहर में शुरू होने वाली मेट्रो की सभी लाइनों पर काम करेगा.
अपनी तरह का देश का पहला मेट्रो ट्रिप कार्ड
एमएमआरडीए कमिश्नर श्रीनिवासन के मुताबिक, मुंबई मेट्रो का यह ट्रिप कार्ड मुंबई शहर में शुरू होने वाली सभी मेट्रो लाइन के लिए काम करेगा. एक कार्ड से सभी मेट्रो लाइन पर यात्रा की जा सकेगी. साथ ही पूरे देश के हर शहर में चलने वाली मेट्रो में यह कार्ड इस्तेमाल हो सके, इसके लिए भी प्रयास जारी हैं. यह अपनी तरह का देश में पहला मेट्रो ट्रिप कार्ड होगा.
उन्होंने बताया कि इस कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाएगा. अगर कोई भी शख्स इस कार्ड को रिचार्ज कराता है और 45 ट्रिप पूरा कर लेता है तो उस पर 15 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही इसके 60 ट्रिप पूरे करने पर 20% का डिस्काउंट होगा. मेट्रो ट्रिप कार्ड की 1 महीने की वैलिडिटी होगी.
पर्यटकों के लिए भी यह कार्ड बेहद लाभकारी
श्रीनिवासन के अनुसार, मुंबई में आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह कार्ड बेहद ही लाभकारी साबित होगा. कोई भी पर्यटक अगर आता है तो वह ₹80 में रिचार्ज करके पूरे दिन कितनी भी ट्रिप पर आ और जा सकता है. वहीं, 3 दिनों तक घुमने के लिए मात्र 200 का रिचार्ज ही करना होगा.
रिचार्ज के माध्यम से 100 से 2000 रुपये तक का बैलेंस इस कार्ड में डाला जा सकता है, जिसका इस्तेमाल यात्रा के अनुसार होगा. इस कार्ड का इस्तेमाल मुंबई की बेस्ट की बसों में भी किया जाएगा ताकि यात्री अगर बस से मेट्रो के स्टेशन तक जाएं तो उसके लिए भी कार्ड फायदेमंद साबित हो. बता दें कि एमएमआरडीए के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेट्रो कार्ड का फाइनेंशियल पार्टनर है.