Mumbai: 'मॉर्निंग वॉक के समय MNS नेता पर हॉकी स्टिक से अटैक', जानें आखिर वहां क्या हुआ था
MNS नेता संदीप देशपांडे पर मॉर्निंग वॉक के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया. उन्हें गहरी चोटें आई हैं. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया uw.
![Mumbai: 'मॉर्निंग वॉक के समय MNS नेता पर हॉकी स्टिक से अटैक', जानें आखिर वहां क्या हुआ था Mumbai MNS leader sandeep deshpande attacked by 4 to 5 people during morning walk Mumbai: 'मॉर्निंग वॉक के समय MNS नेता पर हॉकी स्टिक से अटैक', जानें आखिर वहां क्या हुआ था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/ae9f5f6be49d229fd011bcc48e4a99bd1677820376817330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MNS Leader Sandeep Deshpande Attacked: राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता संदीप देशपांडे पर शुक्रवार (3 मार्च) सुबह अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. यह वारदात तब हुई जब वह हर रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक करने शिवाजी पार्क पहुंचे थे. पार्क और जगह के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि संदीप पर हमलावर मुंह पर मास्क बांधकर शिवाजी पार्क पहुंचे और देशपांडे पर हमला किया. उनके पास हॉकी स्टिक भी थी. लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक उन लोगों ने संदीप पर स्टिक से हमला, जिसकी वजह से संदीप को गहरी चोटें आई हैं.
मनसे पार्टी के नेता संतोष धुरी ने बताया कि संदीप देशपांडे को हाथ और पैर पर चोट आई है. हमलावर की संख्या चार से पांच थी जो हमला करने के बाद तुरंत फरार हो गए. इसके बाद संदीप देशपांडे को लोगों ने नजदीकी हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक संदीप को एक्सरे जांच और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.
Mumbai | Maharashtra Navnirman Sena (MNS) leader Sandeep Deshpande sustained injuries after being allegedly attacked by some unidentified miscreants. He has been admitted to Hinduja Hospital for treatment: MNS
— ANI (@ANI) March 3, 2023
(File pic) pic.twitter.com/NQiPI7qcVW
हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं
दादर इलाके के शिवाजी पार्क में संदीप देशपांडे मॉर्निंग वॉक के लिए अपने साथियों के साथ मौजूद थे. हालांकि हमले के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले की एफआईआर लिखकर जांच में जुट गई. इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी तस्वीरों में हमलावरों की पहचान कर रही है. इसके अलावा MNS कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस हमले का जवाब MNS स्टाइल में देंगे. डॉक्टर को कहना है कि संदीप अभी खतरे से बाहर हैं और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें
मेघालय-त्रिपुरा और नगालैंड रिजल्ट के बीच सर्वे में PM मोदी के कामकाज पर चौंकाने वाला खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)