Love Jihad: महाराष्ट्र के मुंबई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मुंबई की रहने वाली एक मॉडल ने आरोप लगाया है कि बीते कुछ समय से तनवीर अख्तर नाम का शख्स उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है. इसके साथ ही वो मॉडल पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है.


मॉडल साल 2020 में रांची में एक मॉडलिंग कंपनी के संपर्क में आई थीं. जहां यश नाम के व्यक्ति ने उन्हें नौकरी पर रखा था. फिर कुछ महीनों बाद उसे पता चला कि जिस व्यक्ति को अब तक वह यश समझ रही थी उसका असली नाम तनवीर अख्तर खान है.


करीबियां बढ़ाकर ली आपत्तिजनक तस्वीरें
मॉडल की ओर से आरोप लगाया गया है कि तनवीर अख्तर धीरे-धीरे उससे करीबियां बढ़ाने लगा और एक दिन उसे बेहोशी की दवा देकर उसके साथ अपतिजनक तस्वीरें ले लीं. तनवीर पर आरोप लगाया गया है कि इन्हीं तस्वीरों के आधार पर वह मॉडल पर खुद से शादी और कथित तौर से धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा.


पहले दिया पैसों का लालच, फिर दी जान से मारने की धमकी
मॉडल ने इस बात की शिकायत स्थानीय पुलिस से की. बताया जा रहा है कि शिकायत के डर से तनवीर अख्तर ने पहले मॉडल को पैसों का लालच दिया. फिर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा. मॉडल ने यह भी आरोप लगाया है कि अभी कुछ दिनों पहले ही तनवीर रांची से मुंबई पहुंचा और उसका गला दबाकर उसे मारने की कोशिश भी की.


क्या लव जिहाद का है मामला?
मॉडल का यह भी दावा है कि वह पहली लड़की नहीं है, जिसके साथ तनवीर खान ऐसा किया. इस मामले में मुंबई पुलिस ने बताया कि यह मामला झारखंड का था, इसलिए शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर झारखंड पुलिस के पास भेज दिया गया है. पुलिस को इस मामले में प्रथम दृष्टया लव जिहाद का मामला भी नजर आया है.


पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर तनवीर अख्तर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376 (2), 376 (N), 328, 506, 504, और 323 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें:


The Kerala Story: 'केरल में धर्म परिवर्तन आतंकवाद का भयावह रूप, कांग्रेस-PFI एक ही थाली के चट्टे-बट्टे', abp न्यूज़ से बोले जेपी नड्डा