मुंबई के कई इलाकों में आज भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD ) ने मुंबई और उसके पास ठाणे में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज यहां के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की सम्भावना जताई गई है. इसके अलावा मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र के पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, कोल्हापुर, और सातारा जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यहां रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है.
हालांकि अब तक मुंबई के किसी भी इलाके से जलभराव की खबरें सामने नहीं आई हैं. यहां की सेंट्रल रेलवे लाइन पर सभी उपनगरीय ट्रेन सामान्य तरीके से चल रही हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने आज दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर मुंबई में 4.34 मीटर का हाई टाइड आने की आशंका जताई है.
आज कई राज्यों में हैं भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने आज भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राजस्थान और जम्मू कश्मीर में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बादल फटने से भारी नुकसाल झेल रहे हिमाचल और उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही उत्तर प्रदेश के लिए भी आज येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा गोवा और कोंकण में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद मानसून पहुंच गया है. 17 जुलाई तक दिल्ली में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आज दक्षिणी गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश के आसार है.
यह भी पढ़ें
Messi Biri: बीड़ी पैकेट पर लियोनेल मेसी की तस्वीर, यूजर्स ने कहा- 'भारत में उनका पहला विज्ञापन'