Mumbai: मां ने मानसिक रूप से विक्षप्त बेटी की गला दबाकर की हत्या, फिर फांसी के फंदे से लटकाया
मुंबई पुलिस जोन 10 के डीसीपी महेश्वर रेड्डी ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला की लड़की की मौत गला दबाने की वजह से हुई है, मां ने आत्महत्या दिखाने के लिए शव बेल्ट की मदद से फांसी दी थी.
Mumbai Mother Killed Her Daughter: मुंबई (Mumbai) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक कलयुगी मां ने अपनी ही मानसिक रूप से विक्षिप्त (Mentally Ill) बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए मां ने अपनी बेटी के शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. आत्महत्या (Suicide) के पैटर्न को देख कर पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस बारे में जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस के जोन 10 के डीसीपी महेश्वर रेड्डी ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला की लड़की की गला दबाने की वजह से मौत हुई है और मौत को आत्महत्या दिखाने के लिए मां ने उसके शव को कपड़े की बेल्ट की मदद से फांसी पर लटका दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस को हुआ शक
रेड्डी ने आगे बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को मृतका की मां पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मां को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल उस महिला के परिवार में 3 बच्चे और पति हैं. पति बेरोजगार है. उसमें उसकी एक बच्ची मानसिक रूप से बीमार थी और बाकी के दोनो बच्चे छोटे हैं. आरोपी की मां सुबह का नाश्ता सड़क पर बेचती है ताकि घर चला सके और बेटी की ऐसी हालत देखकर वो सह नहीं पा रही थी.
बचपन में हादसे के बाद लड़की के सिर पर लग गई थी चोट
लड़की की मां ने अपने बयान में बताया की मृतक बेटी जब 9 साल की थी तब उसके सिर पर चोट लग गई थी. जिसके बाद से वो अपना कुछ भी काम नहीं कर पाती थी. उसका हर काम किसी दूसरे को करना पड़ता था. कई बार महिला की बेटी बैठे-बैठे शौच कर देती थी. इस सब से त्रस्त होकर मां को यह कदम उठाना पड़ा.
Supreme Court के जज एम आर शाह को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली किया जा रहा शिफ्ट