(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 साल बाद बच्ची को परिवार से मिलाया
6 साल पहले किडनैप की गई नाबालिग को नालासोपारा पुलिस ने परिवार से मिलवाया है. पुलिस ने होली के दिन परिवार को ये उपहार दिया.
मुंबई: नालासोपारा पश्चिम पुलिस को छह साल बाद एक बड़ी कामयाबी मिली है. नालासोपारा पुलिस ने छह साल पहले अपहरण की गई नाबालिग को ढूंढ निकाला है. इस मामले में के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने होली के दिन इस बच्ची को अपने परिवार से मिलाया है.
जानकारी के मुताबिक साल 2014 में नालासोपारा पश्चिम पुलिस स्टेशन में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. इस लड़की के परिजनों ने संतोष नारायण नाम के एक शख्स पर अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.
वहीं दस मार्च को सूचना मिली कि उक्त मामले का अपहरणकर्ता अपनी बहन से मिलने के लिए नालासोपारा में आने वाला है. जिसके बाद ये सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को दी गई. एसपी के मार्गदर्शन में होली के दिन आरोपी संतोष नारायण घरवे गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच में आरोपी संतोष ने खुलासा किया कि छह साल पहले उसी ने नाबालिक लड़की का अपहरण किया था. लड़की का अपहरण कर उसे अपने साथ अलीबाग ले गया जहां नाम बदलकर वह भाड़े के मकान में रहता था. आरोपी द्वारा खुलासा करने के बाद अनैतिक मानवी वाहतूक शाखा की टीम तत्काल नाबालिक लड़की को लेने के लिए अलीबाग के लिए रवाना हुई. 11 मार्च को लड़की को नालासोपारा पुलिस ने परिवार को सही सलामत सौंप दिया. वहीं आरोपी को धारा 363, 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें
चिकन खाने से डरने की जरूरत नहीं, कोरोना के फैलने से नहीं है इसका कोई कनेक्शन Ind vs SA Dharamsala weather: बारिश के कारण रद्द हो सकता है धर्मशाला वनडे, यहां जानें मौसम का पूरा हाल