मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने देश की आर्थिक राजधान मुंबई के गोरेगांव इलाके में बड़ी छापेमारी की है. एनसीबी ने इस छापेमारी के दौरान एक नाईजीरियन ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ड्रग्स पेडलर के पास से करीब पांच लाख रुपए की ड्रग्स भी बरामद की गई है.


आरोपी नाईजिरियन के खिलाफ मामला दर्ज


कहा जा रहा है कि एनसीबी ने कल देर रात ये छापेमारी की थी. नाईजीरियन शख्स के पास से जो ड्रग्स बरामद हुआ है, उसको एमडी ड्रग्स कहा जाता है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपए है. फिलहाल आरोपी नाईजीरियन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया है.



एक साल में NCB ने 32 नाईजिरियन ड्रग्स पेड़लर्स को किया गिरफ्तार


बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से एनसीबी ने अबतक 32 नाईजीरियन ड्रग्स पेड़लर्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन ड्रग पेडलर्स के पास से अलग-अलग प्रकार के कुल 50 करोड़ से ज्यादा कीमत के ड्रग्स बरामद हुए हैं.


गौरतलब है कि इससे पहले एनसीबी ने इसी साल जुलाई में मुंबई में एक ऐसी केक बेकरी का पर्दाफ़ाश किया था, जिसमें ड्रग्स का इस्तेमाल कर केक बनाया जा रहा था. इस मामले में एनसीबी ने एक सायकोलॉजिस्ट डॉक्टर और एक सप्लायर की गिरफ्तारी की थी.


यह भी पढ़ें-


जानिए चन्नी का पंजाब के पहले दलित सीएम बनने का सफर, राजनीति में कैसे बढ़ा इनका कद?


स्कूलों को पूरी तरह खोलने का आदेश देने से SC ने मना किया, कहा- 'यह तय करना राज्य सरकारों का काम'