Maharashtra News: मुंबई एनसीबी ने शुक्रवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया. इसका नाम अजीम भाऊ उर्फ मोहम्मद अजीम अबू सलीम है. एनसीबी ने उसे आज शाम नवी मुंबई में ड्रग्स मामले में हुई एक छापेमारी के दौरान धर दबोचा.


ड्रग्स तस्करी मामले में पकड़ा गया


मुंबई एनसीबी ने बताया है कि मोहम्मद अजीम अबू सलीम खुद एक बड़ा गैंगस्टर है. वो एक्सटॉर्शन और ड्रग तस्करी के मामले में शामिल था. मुंबई एनसीबी के अधिकारी ने बताया मोहम्मद अजीम अबू सलीम के खिलाफ मुंबई के कई पुलिस स्टेशनों में एक्सटॉर्शन और रॉबरी के मामले दर्ज हैं.


कुछ महीने पहले गिरफ्तार हुआ दाऊद का भाई


जुलाई के महीने में मुंबई एनसीबी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था. दरअसल गिरफ्तारी से कुछ दिनों पहले एनसीबी ने चरस के दो कंसाइनमेंट पकड़े थे, जिनको पंजाब के लोग कश्मीर से मुंबई बाइक से लाया करते थे. इस मामले में करीब 25 किलोग्राम चरस पकड़े गए थे.


इसी मामले में आगे की जांच के दौरान ही एनसीबी को अंडरवर्ल्ड के तार मिले. इसी वजह से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच के दौरान एनसीबी को टेरर फंडिंग और ड्रग्स की सप्लाई के लिए अंडरवर्ल्ड कनेक्शन से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे थे.


साल की शुरुआत में हुई थी चिंकू पठान की गिरफ्तारी


ड्रग्स के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी और गैंगस्टर करीम लाला का पोता चिंकू पठान इसी साल की शुरुआत में गिरफ्तार हुआ था. उसे एनसीबी ने डोंगरी इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था.



PAK vs NZ: सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज रद्द, आज खेला जाना था पहला वनडे


Manoj Patil को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में साहिल खान और तीन अन्य के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया