मुंबईः मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कल रात एक इब्राहिम कासकर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. इस शख्स को अंधेरी के लोखंडवाला इलाके से गिरफ्तार किया. एनसीबी सूत्रों की माने तो इब्राहिम कासकर अपनी मर्सिडीज गाड़ी में घूम- घूम कर ड्रग्स की सप्लाई करता था. एनसीबी को उससे पूछताछ के दौरान उसके ड्रग सप्लायर के बारे में पता चला. इसके बाद एनसीबी की एक टीम ने देर रात मुंबई के डोंगरी इलाके में छापा मारकर ड्रग सप्लायर आसिफ राजकोटवाला को गिरफ्तार किया है.
एनसीबी को इब्राहिम कासकर के पास से कमर्शियल क्वांटिटी में एमडी ड्रग बरामद हुई है. इब्राहिम कासकर अपने आप को दाऊद इब्राहिम का भाई बताता था ताकि लोगों में अपनी दहशत जमा सके.
कुछ दिन पहले ड्रग पेडलर आरिफ भुजवाला हुआ था गिरफ्तार
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एनसीबी ने बड़े ड्रग पेडलर आरिफ भुजवाला को गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने आरिफ को महाराष्ट्र के रायगड़ से गिरफ्तार किया था. आरिफ भुजवाला को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम का करीबी माना जाता है. उसने पिछले पांच साल में 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाई. एनसीबी को शक है कि यह प्रॉपर्टी ड्रग्स के पैसों से हुई कमाई से ली हुई हो सकती है.
एनसीबी ने आरिफ के घर और ड्रग्स लैब पर रेड कर 2.5 करोड़ कैश और काफी मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद किया था. छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि भुजवाला अपने घर से एक गुप्त प्रयोगशाला चला रहा था. टीम ने वहां से 5.69 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी), एक किलोग्राम मेथामफेटामाइन और 6.12 किलोग्राम एफेड्रिन बरामद की थी.
यह भी पढ़ें-
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी हुए इंदौर जेल से रिहा, सुप्रीम कोर्ट से मिली थी अंतरिम जमानत
दिल्ली के ओखला इलाके में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़िया मौजूद