Aryan Khan Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डीडीजी और मुंबई जोन और गोवा के प्रभारी ज्ञानेश्वर सिंह का जोन से तबादला कर दिया गया है. आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में केस के अधिकारी रहे आईआरएस समीर वानखेड़े और उनकी टीम की जांच करने वाली विजिलेंस टीम के वह प्रमुख थे.
ज्ञानेश्वर सिंह को अब उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश , पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, चंडीगढ़, लद्दाख, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दमन-दीव और दादरा नगर हवेली की जिम्मेदारी दी है. इसके पहले उनके पास महाराष्ट्र और गोवा की जिम्मेदारी थी.
सिंह ने ही बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े और अन्य के काम की जांच की थी. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में वानखेड़े और अन्य एनसीबी पर नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया था. वहीं इस पर वानखेड़े ने सुप्रीम कोर्ट कमीशन के सामने कहा था ज्ञानेश्वर सिंह ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
जांच रिपोर्ट में क्या था?
एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह ने आर्यन खान ड्रग्स मामले में विजिलेंस इंक्वायरी की थी. इस जांच में एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित 7 से 8 अफसरों के खिलाफ कई प्रक्रियात्मक खामियां बताई थीं.
समीर वानखेड़े ने आईपीएस अधिकारी और एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ( (NCSC) में भी शिकायत की है. इस पर आयोग ने जांच करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- Aryan Khan Drugs Case: जेल में बंद नवाब मलिक ने पूछा, क्या समीर वानखेड़े पर कार्रवाई करेगी एनसीबी?