Aryan Khan मामले में एएसजी अनिल सिंह ने कहा- विदेश से जुड़े हैं ड्रग्स केस के तार, जांच में विदेश मंत्रालय से कही मदद की बात
Mumbai Drug Case: एनसीबी के वकील ने कोर्ट में कहा कि विदेशी ड्रग पेडलर का पता लगाने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं.
![Aryan Khan मामले में एएसजी अनिल सिंह ने कहा- विदेश से जुड़े हैं ड्रग्स केस के तार, जांच में विदेश मंत्रालय से कही मदद की बात Mumbai NCB seeking MEA help to probe Aryan Khan s alleged foreign contact says ASG Anil Singh ANN Aryan Khan मामले में एएसजी अनिल सिंह ने कहा- विदेश से जुड़े हैं ड्रग्स केस के तार, जांच में विदेश मंत्रालय से कही मदद की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/a09e50458d5274013481ab195ac71a82_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aryan Khan Chats: मुंबई ड्रग केस मामले में एनसीबी के वकील ने कोर्ट में कहा कि विदेशी ड्रग पेडलर का पता लगाने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क करना होगा. उन्होंने कहा कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट से इस बात की जानकारी सामने आई थी ड्रग्स के मामले विदेशों से जुड़े हैं. एनसीबी के वकील ने कोर्ट में कहा कि इस मामले में कौन विदेश नागरिक शामिल है इसका पता लगाने के लिए हमने विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है.
NCB की ओर से पेश वकील अनिल सिंह ने आर्यन खान को लेकर कोर्ट में कहा कि मैंने हाई कोर्ट में भी जानकारी दी थी कि यहां पर एक मामला है. कल जब मैं रिप्लाई दे रहा था, उसमें मैंने रिप्लाई में लिखी गई कई बातें आपके सामने रखी, आगे का रिप्लाई मैं अभी पढ़ रहा हूं. रिप्लाई का वो हिस्सा पढ़ रहे हैं जिसमें व्हाट्सएप्प चैट की बात कही गई है, साथ में ही अंतराष्ट्रीय ड्रग पैडलिंग की बात कही गई है. इस दौरान उन्होंने कोर्ट में देरी से आने के लिए माफी भी मांगी.
IO ने जब उनसे पूछा कि क्या उनके पास ड्रग्स है, तब अरबाज़ ने बताया कि उसके जूते में ड्रग्स है, उसे निकाला गया. ड्रग्स की जांच पर पता चला कि वो चरस है और अरबाज़ ने माना कि वो दोनों इजका सेवन करते हैं और क्रूज़ में वो इसका सेवन करने जा रहे थे.
विदेश मंत्रालय से जारी है बात
आर्यन ने भी माना कि वो चरस का सेवन करता है और यह चरस इन दोनों के लिए था जिसका सेवन वो क्रूज़ में करने वाले थे. इस बयान से पता चलता है कि उन्होंने माना था कि यह ड्रग्स मेरे दोस्त के पास है और हम दोनों इसका सेवन करने वाले थे. इसलिए यह कहना कि आर्यन के पास से कुछ नहीं मिला, यह गलत होगा.
वकील ने कहा कि कल मैंने आपको व्हाट्सएप्प चैट बताया जिसमें हार्ड ड्रग की बात की जा रही थी. वो बल्क मात्रा में था. यह केवल सेवन के लिए नहीं हो सकता. कल मैंने आपको बताया कि अंतराष्ट्रीय देश में किसी से यह बात चल रही थी और MEA से भी इस मामले मे बात जारी है.
एनसीबी के वकील का तर्क
एनसीबी के वकील ने कहा कि कल मैंने आरोपियों के वकील को कहते सुना कि यूज का मतलब कंज्यूम करना होता है, यह सही नहीं है. यूज का अलग मतलब है कि पर्सनल कंजप्शन के अलावा इसका इस्तेमाल किसी भी चीज़ के लिए किया जा सकता है.
NDPS के नियमों के अनुसार जबतक यह साबित नहीं होता कि इन्होंने ड्रग्स नहीं लिया तबतक ट्रायल स्टेज में NCB की इस बात को सच माना जाता है. इस मामले में 15 से 20 लोग जुड़े हैं और इसमें षड़यंत्र की बात सामने आ रही है, साथ ही अगर कमर्शियल क्वांटिटी की बात भी सामने आई है.
वकील ने कहा कि ऐसी स्थिति में सेक्शन 29 लगाया जाता है, जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ा और जानकारी मिली, उसके अनुसार हम चार्ज और सेक्शन लगा सकते हैं. ऐसे भी सेक्शन हैं जिसमें क्वांटिटी नहीं मिलने पर या कम मात्रा में क्वांटिटी मिलने पर भी कड़ी करवाई की जा सकती है. अगर आपके पास से ड्रग्स नहीं मिला, लेकिन इसी मामले में दूसरों से कॉमर्शियल क्वांटिटी में ड्रग्स मिला तो उस आधार पर कार्रवाई की जा सकती है.
मेरा निवेदन है कि इस मामले में आर्यन खान को जमानत नहीं दी जा सकती है और ऐसे कई जजमेंट इस मामले में हो चुके हैं. पंचनामा में मोबाइल फोन का ज़िक्र नहीं होने की बात आरोपियों के वकीलों ने की. मैं मांग करता हूं कि ऐसा कहां लिखा गया है वो बताएं.
Petrol Diesel Price Hike: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)