Mumbai News: गुस्साए एक शख्स ने महिला ट्रैफिक पुलिस को कुचलने की कोशिश की
Mumbai News: नो पार्किंग जोन में स्कूटी खड़ी करने से मना करने पर शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने महिला पुलिसकर्मी को ही कुचलने की कोशिश की. युवक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है.

Mumbai News: एक तो अपने स्कूटर को नो-पार्किंग ज़ोन में खड़ी की और मना करने पर गुस्साए युवक ने महिला ट्रैफिक पुलिस को ही कुचलने की कोशिश की. सरेआम हुई इस घटना के बाद, युवक और उसकी पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब दंपति मुंबई के नालासोपारा इलाके के पाटनकर पार्क में पुलिस चौकी में दिखाई दिए. दोनों ने नो पार्किंग जोन में अपनी स्कूटी खड़ी कर दी थी. महिला ट्रैफिक पुलिस के मना करने पर उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे.
महिला पुलिसकर्मी ने स्कूटी को थाने में ले जाने को कहा तो युवक ब्रजेश कुमार भेलौरिया और उसकी पत्नी डॉली कुमारी सिंह ने पुलिसकर्मी प्रज्ञा शिवराम दलवी को ही गालियां देनी शुरू कर दीं. इसके बाद भेलौरिया ने स्कूटी को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे गेट पर रोक दिया. महिला ट्रैफिक पुलिस के रोकने से दोनों रुके नहीं और युवक स्कूटी से भागने लगा और इस दौरान पुलिसकर्मी प्रज्ञा शिवराम दल्वी को कुचलने की कोशिश की.
इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है
जब उसकी पत्नी ने यह देखा तो वह भी चिल्लाने लगी "धीमी गति से-धीमी गति से." भेलौरिया ने पुलिसकर्मी को कुछ दूर तक स्कूटी से घसीटते हुए सड़क पर ले गया, इसमें पुलिसकर्मी को काफी चोटें आईं हैं. ये देखते ही अन्य पुलिसकर्मी दौड़े-दौड़े आए और महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बचाया. युवक और उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान पेशे से वकील भेलौरिया ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी पिछले कई महीनों से उन्हें "टारगेट" कर रही थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

