Mumbai News: मुबंई के ठाणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामूली सी बात पर एक शख्स ने दूसरे शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना ठाणे के डोम्बिवली (Dombivali) इलाके की है जहां शनिवार (10 दिसंबर) एक बाइक सवार पर पास से गुजर रहे शख्स ने थूक दिया. इस पर जब बाइक सवार ने विरोध जताया तो शख्स ने उसको इतना मारा कि उसकी मौत हो गई.  


डोम्बिवली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल खल्लेरा (Rahul Khallera) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में हमने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि मृतक शख़्स का नाम विजय पाटवा (Vijay Patwa) है तो वहीं हत्यारे का नाम कैफ़ ख़ान (Kaif Khan) है. दरअसल विजय बाइक से कही जा रहे था कि तभी कैफ़ ने बिना देखे थूका और वो विजय के ऊपर चला गया. इस बात पर गुस्साएं विजय ने उससे कहा कि, देख कर थूको.


लात-घूसों से कैफ को मारा... 


सूत्रों ने बताया कि इस पर दिनों के बीच विवाद हो गया और बात झगड़े तक पहुंच गई. विवाद के दौरान कैफ खान ने विजय पाटवा लात-घूसों से बुरी तरह पीटा जिसमें विजय पाटवा को गंभीर चोटें आईं और इसके चलते उसकी मौत हो गई. इस मामले में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी कैफ खान को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें.


Tawang Clash: 'भारत का हिस्सा है अरुणाचल...', तवांग में हिंसक झड़प के बाद किरण रिजिजू की चीन को दो टूक