Mumbai News: मुंबई का गड्ढा मुक्त होने का सपना अभी दूर, BMC ने रद्द किया 5800 करोड़ का टेंडर
Mumbai News: मुंबई की सड़कों का गड्ढा मुक्त होने का सपना अभी पूरा होते नहीं दिख पा रहा है. प्रशासन ने 5800 करोड़ की लागत वाली सड़क कंक्रीटिंग की निविदा प्रक्रिया को रद्द कर दिया है.
Mumbai News: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं की घोषणा की. इनमें गड्ढा मुक्त अहम योजना के तौर पर देखा जा रहा था. वहीं, अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की योजना को BMC (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) ने झटका दिया है. दरअसल, बीएमसी ने 5 हजार 800 करोड़ की निविदा (टेंडर) जारी की थी जिसे अब रद्द कर दिया गया है.
मुंबई नगर निगम ने इस साल अगस्त महीने में 5 हजार 806 करोड़ रुपये की निविदा जारी की थी. बीएमसी ने इन निविदाओं में सेवा चैनलों के लिए अलग भूमिगत मार्ग, वर्षा जल कैचमेंट पिट, गुणवत्ता नियंत्रण समेत सीसीटीववी कैमरों जैसे नवीन प्रावधानों को शामिल किया था. मुंबई महानगर ने करीब 400 किलोमीटर सड़कों के सुधार के लिए 5800 करोड़ की लागत के साथ 5 निविदाएं आमंत्रित की गई थी.
रद्द करने का ये रहा कारण...
BMC के टेंडर को अच्छा रेसपोंस नहीं मिला जिस कारण प्रशासन ने इस टेंडर को रद्द करने का फैसला लिया है. मुंबई नगर निगम का मानना है कि जल्द टेंडर नए सिरे से जारी किया जाएगा. वहीं, BMC के इस कदम के बाद विपक्ष सीएम पर हमला बोल रहा है. उद्धव गुट के नेताओं का कहना है कि सीएम की कथनी और करनी में फ़र्क़ है.
सड़कों की सीमेंट कंक्रीटिंग के लिए 5 टेंडर मांगे थे...
नगर पालिका ने मुंबई नगर निगम क्षेत्र में सड़कों को एक साल में गड्ढा मुक्त करने के सपने के साथ 400 किलोमीटर लंबी सड़कों की सीमेंट कंक्रीटिंग के लिए 5 टेंडर मांगे थे लेकिन अब इनको कम प्रतिक्रिया मिलने के चलते रद्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें.
Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों का 1 या 2 को नवंबर एलान संभव, इतने चरणों में हो सकते हैं चुनाव