मुंबई: महाराष्ट्र में लॉकडाउन में भोजन वितरण की अनुमति लेकर कथित तौर पर गिरोह बनाकर अंधेरी स्थित गहनों की दुकान से सात करोड़ रुपये के गहने लूटने के आरोप में एक एनजीओ के प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने बताया कि शहर के एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष विपुल आनंद चामरिया (35) को छह अन्य लोगों के साथ सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से पांच करोड़ 30 लाख रुपये बरामद हुए.


एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ लॉकडाउन के दौरान 22 अप्रैल को, राजकुमार लूथरा ने शिकायत दर्ज की कि उनकी आभूषणों की दुकान में गैस कटर का उपयोग करके छत से सेंध लगाकर सात करोड़ रुपये के गहने चोरी हो गए.’’


उन्होंने बताया, ‘‘ पुलिस की तीन टीमों ने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों से पूछताछ करने के बाद हमने चामरिया को पकड़ा. उसके पास लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने की अनुमति थी. दुकान के बारे में जानकारी एकत्र करने के बाद, वह छह साथियों सहित आया और दुकान लूट ली. उनमें से चार एनजीओ में काम करते हैं.’’


अन्य लोगों की पहचान शेयरधारक देसमान छोटेलाल चौहान, सुरक्षा गार्ड मुन्ना खरवार, और चामरिया के एनजीओ कर्मी लक्ष्मण नरसप्पा दांडु, शंकर कुमार यशु, राजेश मरपक्का और विकास चनावड़ी के रूप में हुई है.


ये भी पढ़ें-


कोरोना का कहर: देश में एक हजार पार हुआ मौत का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में 73 लोगों की मौत


अचानक बिगड़ी तबीयत के चलते ICU में भर्ती हैं इरफान खान, मौत की खबरों पर सामने आया ये रिएक्शन