मुंबई: कोरोना की दूसरी लहर के बीच मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार को पहली बार शून्य मामले सामने आये. मुंबई महानगर पालिका और प्रशासन के लिए ये बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है. एशिया के सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी इलाके में कोरोना की शुरुआत से ही मामले बढ़ते नज़र आ रहे थे. लेकिन पहली लहर में ही धारावी के वासियों ने कोरोना को लगातार 6 बार मात दी और कोरोना की दूसरी लहर मे पहली बार मामले फिर शून्य पर पहुंचे.
सात बार धारावी में कोरोना का आंकड़ा शून्य पर आया
पहली लहर के दौरान
- 25 दिसंबर
- 22 जनवरी
- 26 जनवरी
- 27 जनवरी
- 31 जनवरी
- 2 फरवरी
दूसरी लहर के दौरान
- 14 जून
कोरोना के मामले शून्य पर पहुंचने की खुशी धारावी लोगों में देखी गई. दुकानदार, सब्जी बेचने वाले और स्थानीय लोग फिर से समान्य तरीके से जीने के लिए उत्सुक हैं. मुंबई महानगरपालिका का मुंबई मॉडल यहां तारीफ करने लायक है.
धारावी जैसे इलाके में जहां इतने सारे लोग रहते हैं वहां कोरोना के मामले कम होना बड़ी बात मानी जा सकती है. इस उपलब्धी पर मुंबई की मेयर किशोरी पेड़नेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मुंबई में कोरोना का कहर कम होते जा रहा है इसी के चलते धारावी ने दूसरी लहर में भी कोरोना को मात दी. अब मुंबई महानगरपालिका कैसे शून्य इस आकड़े को बरकारार रखती है ये देखना होगा.
टूलकिट केस: रमन सिंह और संबित पात्रा को हाई कोर्ट से राहत, एफआईआर पर लगाई रोक