Rain in Mumbai:  मुंबई (Mumbai) और उसके आस-पास के इलाकों में कल रात से आज सुबह तक लगातार भारी बारिश (Heavy Rain) हुई. इस बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव (Water Lodging) और यातायात (Traffic) के कारण निवासियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. न्यूज एजेंसी एएनआई की ट्वीट की गई तस्वीरों में सायन की सड़कों पर पानी भर गया है. अंधेरी, घाटकोपर, चेंबूर, धारावी, दादर, वडाला और पनवेल में भी लोग पानी के बीच से होकर गुजरते देखे गए. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की सेवाएं भी भारी बारिश के चलते प्रभावित हुईं. 


मध्य रेलवे के मुख्य कॉरीडोर्स और पटरियों पर जलभराव की वजह से ट्रेनों की आवाजाही को धीमा रखा गया जिसकी वजह से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा. करने के कारण प्रभावित हुईं. कुछ यात्रियों ने पड़ोसी नवी मुंबई में हार्बर लाइन पर पनवेल, खंडेश्वर और मानसरोवर स्टेशनों में कुछ सबवे में भारी जलभराव की भी शिकायत की. अधिकारियों ने कहा कि सायन, चेंबूर, बांद्रा, एयर इंडिया कॉलोनी और कुर्ला सहित कई निचले इलाकों में बाढ़ के कारण कुछ रास्तों पर बसों का रूट बदल दिया गया.


अधिकारियों ने बताया औसतन 95.81 मिमी बारिश हुई
अधिकारियों ने बताया कि शहर में मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में औसतन 95.81 मिमी बारिश हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 115.09 मिमी और 116.73 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.मंगलवार को सुबह 8 से 11.30 बजे के बीच, द्वीप शहर में औसतन 41 मिमी बारिश हुई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 85 मिमी और 55 मिमी बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा और अगले कुछ दिनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है. अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की पांच टीमों को शहर में तैनात किया गया है.


 






4 जुलाई से 8 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने भी ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है, जिसमें रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए 4 जुलाई से 8 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश (Rain) की भविष्यवाणी की गई है. मुंबई से करीब 300 किलोमीटर दूर रत्नागिरी जिले के चिपलून में भूस्खलन (Land Slide) की खबर है. महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मुंबई और पड़ोसी जिलों में अधिकारियों को अलर्ट रहने और एनडीआरएफ (NDRF) के दस्ते तैयार रखने का निर्देश दिया है. उनके कार्यालय ने ट्वीट किया, राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव के साथ चर्चा की और सभी संबंधित जिलों के संरक्षक सचिवों को निगरानी रखने और स्थिति को नियंत्रित करने का निर्देश दिया.


यह भी पढे़ंः 
Ujjain News: उज्जैन में झमाझम बारिश से जलमग्न हुई सड़कें, बिजली की सप्लाई भी हुई प्रभावित


MP Urban Body Election: नगरीय चुनाव का प्रचार थमने से लोगों को राहत, लाउडस्पीकर की आवाज से मिला छुटाकारा