मुंबई: लॉकडाउन के दौरान मुंबई और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है. यह झटका बिजली बिल का है. आम लोगों की शिकायत है कि इस लॉकडाउन के दौरान जून महीने के बिजली के बिल पिछले महीनों की तुलना में दोगुना या तिगुना आया है. मुंबई में टाटा पावर और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुख्य बिजली सप्लाई उपलब्ध कराने वाली कंपनी है.
मुंबई में बढ़े हुए बिजली के बिल के खिलाफ सिर्फ आम लोगों ने ही नहीं बल्कि कई सेलिब्रिटीज ने भी आवाज उठाई है और ट्विटर पर अपना बिजली का बिल दिखाते हुए बताया है कि उनका बिल 4 गुना तक बढ़ गया है .
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बताया की उनका मई महीने का बिजली बिल 3850 रुपए आया और जून महीने का बिल 36000 आया है.
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने बताया की उनका बिजली बिल मई महीने में 5510 रुपए आया था जो जून महीने में 29700 आया है. एक्टर वीर दास और डीनो मौर्या जैसे एक्टर ने भी बढ़े बिजली बिल को लेकर लोगों से पूछा कि क्या उनका बिजली बिल बढ़ा है ?
इसके बाद एबीपी न्यूज ने पड़ताल शुरू की और मुंबई के अलग- अलग इलाकों में लोगों के घर-घर जाकर बात की और लोगों के पिछले 3 से 6 महीने के बिल की तुलना मई और जून महीने के बिल से की.
आशीष पांडे मुंबई के घाटकोपर इलाके में रहते हैं और बतौर आईटी प्रोफेशनल काम करते हैं . आशीष के घर टाटा पावर की सप्लाई है और औसतन बिल 1400 रुपए से 1800 रुपए के बीच आता है. 2 साल पहले जब पांडे परिवार में शादी थी और घर में मेहमानों की संख्या अधिक थी तब बिजली का बिल करीब 5000 रुपए आया था. लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान जून महीने में आशीष के घर का बिजली बिल 8240 रुपए आया है.
आशीष पांडेय ने कहा की, लॉकडाउन के दौरान लोगों की आमदनी नही है और नौकरीपेशा लोगों का भी घर चलाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा, “मैं, बिल भर दूंगा पर इसकी शिकायत भी करूंगा कि मनमाना बिल क्यों भेजा गया है.”
विपिन दुबे मुंबई के पवई इलाके में प्राइवेट कंपनी में प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने का काम करते हैं . विपिन के घर में 3 लोग रहते हैं और घर मे अडानी इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई है. विपिन के घर का बिजली बिल 1100-1400 रुपए के बीच आता था लेकिन जून महीने का बिल 4260रुपए आया है जिसकी शिकायत वह करने वाले हैं. विपिन ने कहा की, राज्य सरकार इसमें हस्तक्षेप करें और आम लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाएं .
संजय मुंबई के असल्फा इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहते है. संजय के घर मे अडानी इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई है और घर मे सिर्फ एक पंखा, एक लाइट, एक बल्ब और एक टीवी है.
इनके बिजली का बिल 800 से 1200 के बीच आता था लेकिन इस बार 3 गुना 3060 रुपए आया है. संजय ने बताया की, सिर्फ उनका ही नहीं उनके इलाके में अधिकतर लोगों के बिजली बिल ज्यादा आया है जिसकी सामूहिक शिकायत वह करेंगे.
असल्फा इलाके में ही रहने वाले मौर्या परिवार के घर जब जून महीने का बिजली का बिल आया तो परिवार को लगा किसी फैक्ट्री का बिल उनके पते पर आ गया है. काजल मौर्या ने बताया की उनका परिवार 30 साल से मुंबई में रहता है . पहले परिवार छोटा था तब 1200-1500 रुपए बिल आता था. अब परिवार बढ़ गया है तो घर के बिजली का बिल 5 से 6 हजार रुपए के बीच रहता था . इस बार जून महीने में बिजली का बिल 16000 रुपए आया है. परिवार ने तय किया है कि वो इतना ज्यादा बिजली का बिल नही भरेंगे और अडानी इलेक्ट्रिसिटी में शिकायत करेंगे .
यह भी पढ़ें:
शिवसेना ने कहा- मुंबई से भीड़ कम करने की है जरूरत, अन्य राज्य अपने यहां रोजगार पैदा करें