नई दिल्लीः कल दोपहर मुंबई के घाटकोपर में एक चार्टर्ड प्लेन हादसे का शिकार हो गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पायलट प्रदीप राजपूत, को-पायलट मर्या जुबेरी, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर मनीष पांडे और सुरभि शामिल हैं. इसके साथ ही एक राहगीर गोविंद पंडित की भी मौत हुई है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि को-पायलट मर्या जुबेरी के पति ने आरोप लगाया कि मौसम खराब होने के बावजूद इस फ्लाइट को टेक-ऑफ करवाया जिसके चलते एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
उत्तर प्रदेश सरकार से यूवाय एविएशन ने एयरक्राफ्ट खरीदने के बाद से इंडमार एविएशन कंपनी की मेंटेनेंस इंजीनियर की टीम लगातार एयरक्राफ्ट के मरम्मत के काम में जुटी थी. गुरूवार से पहले ही इस एयरक्राफ्ट को टेस्ट के लिए 1 घंटे की उड़ान भरना था लेकिन खराब मौसम की वजह से उसे गुरूवार तक के लिए टाल दिया गया था. इस हादसे से पहले की पूरे 49 मिनट की उड़ान की पल-पल की कहानी यहां आपको बता रहे हैं.
गुरूवार को हादसे से पहले के 49 मिनट
- टेस्ट के लिए उड़ान भरने से पहले की सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लेने के बाद गुरूवार को पायलट और इंजीनियर की पूरी टीम इसकी उड़ान को लेकर बेहद उत्सुक थे. इस मौके पर जुहू हैंगर में विधि विधान से एक छोटी सी पूजा भी की गई. जिसके बाद कल दोपहर 12:20 मिनट पर पर एयरक्राफ्ट ने जुहू से उड़ान भरी.
- शुरुआत में जुहू एटीसी से संपर्क में रहने के बाद जुहू एटीसी ने इस एयरक्राफ्ट को मुंबई एटीसी को हैंडओवर कर दिया जिसके बाद मुंबई एटीसी इस एयरक्राफ्ट को लगातार हैंडल कर रहा था.
- 47 मिनट की उड़ान के बाद दोपहर 1:07 मिनट पर पायलट की आखिरी बार जुहू एटीसी से बात हुई जिसमें पायलट ने एटीसी को बताया कि "हम वापस लौट रहे हैं"
- इसके ठीक अगले मिनट ही 01:08 मिनट पर एयरक्राफ्ट का मुंबई एटीसी से संपर्क टूट गया.
- अगले महज 120 सेकंड में 1:10 मिनट पर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद घटनास्थल पर जाकर कहा था कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी. हालांकि ये साफ है कि मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाके घाटकोपर में पायलटों ने अपनी जान को दांव पर लगा दिया लेकिन प्लेन को ऐसी जगह क्रैश होने से बचा लिया जहां कई लोगों की जान पर बन सकती थी.
चार्टर्ड प्लेन ने जुहू एयरपोर्ट से परीक्षण उड़ान भरी थी और इसे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करना था. लैंडिग से कुछ मिनट पहले ही दोपहर करीब 1 बजकर 16 मिनट पर प्लेन घाटकोपर के सर्वोदय नगर स्थित रिहायशी इलाके में क्रैश कर गया. प्लेन पहले सड़क पर गिरा इसके बाद फिसलते हुए एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से जा टकराया.