(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Drugs Case: मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल की बड़ी कार्रवाई, दो करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद
Mumbai Police: मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफ्रीकी नागरिकों के पास से दो करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद किया है.
Mumbai Police Seizes Drugs: मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल ()Anti Narcotics Cell) ने दो अफ्रीकी नागरिकों (African Citizens) के पास से दो करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का ड्रग्स (Drugs) बरामद किया. एंटी नारकोटिक्स सेल ANC की बांद्रा यूनिट ने मानखुर्द इलाके में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ जाल बिछाकर दो अफ्रीकी ड्रग्स पेडलर्स को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए ड्रग्स पेडलर्स के पास से एक किलोग्राम से ज्यादा मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है.
एंटी नारकोटिक्स सेल के DCP दत्ता नलावडे ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से जितना ड्रग्स मिला है, उसकी क़ीमत दो करोड़ 80 लाख रुपए हैं और दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. सेल के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पनवेल हाईवे पर मानखुर्द इलाके में दो संदिग्ध घूमते हुए दिखाई दिए थे, जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से हाई क्वालिटी का एमडी ड्रग्स बरामद हुआ. ये दोनों अफ्रीकी मुंबई के अलग-अलग इलाके में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए आए थे.
गुजरात में ड्रग्स फैक्ट्री का भांडाफोड़
इससे पहले 16 अगस्त को मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने गुजरात के भरूच जिले में एक ड्रग फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया था. भरूच जिले के अंकलेश्वर इलाके में ये ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गई थी. इस छापेमारी में सेल ने लगभग 513 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया था. इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,026 करोड़ रुपये बताई गई थी. मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल ने इस मामले में एक महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था.
ये भी पढ़ें: