Instagram पर महिलाओं को गाली देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
दोनों युवकों में से एक युवक के इंस्टाग्राम अकाउंट को लगभग 21000 लोग फॉलो करते हैं, इसी के चलते जैसे ही वीडियो उन लोगों ने उस प्रोफाइल पर अपलोड किया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
![Instagram पर महिलाओं को गाली देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी Mumbai police arrest a man who abuse women on Instagram Video ann Instagram पर महिलाओं को गाली देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/27190146/mumbai-police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का वीडियो अपलोड करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उस वीडियो को बनाने से पहले आपने उसमें किसी भी तरह के अपशब्द का इस्तेमाल तो नहीं किया है. अगर आप अपने बनाए वीडियो में किसी भी तरह के अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं तो आप पर पुलिस मामला दर्ज कर सकती है और आप को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
कुछ इसी तरह का मामला मुंबई के कुर्ला इलाके से सामने आया, जहां दो युवकों ने हंसी मजाक के लिए एक वीडियो बनाया और उस वीडियो को इंस्टाग्राम के अपने प्रोफाइल पर अपलोड कर दिया. उन युवकों ने वीडियो में महिलाओं के लिए अपशब्द और कई गालियों का इस्तेमाल किया.
दोनों युवकों में से एक युवक के इंस्टाग्राम अकाउंट को लगभग 21000 लोग फॉलो करते हैं, इसी के चलते जैसे ही वह वीडियो उन लोगों ने उस प्रोफाइल पर अपलोड किया, वो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, जिसके बाद कुछ लोगों ने उस वीडियो को ट्वीट कर मुंबई पुलिस को टैग किया और वीडियो बनाने वाले दोनों युवकों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
थोड़ी देर में ही उन पर कार्रवाई की मांग तेज होती चली गई और हजारों की संख्या में लोगों ने उस वीडियो का विरोध किया और सोशल मीडिया पर महिलाओं की सुरक्षा और उनके लिए संवेदना को लेकर लोग बातें करने लगें. इस वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद ही मुंबई पुलिस ने उन लड़कों के खिलाफ आईपीसी की धारा और आईटी की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर उनको ढूंढना शुरू किया.
महज कुछ घंटों में ही चुना भट्टी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी उम्र मात्र 19 साल है. एक अधिकारी ने बताया कि वह युवक 12वीं कक्षा में पढ़ता है और मौज मस्ती के चलते उसने इस वीडियो को बनाया और अपलोड कर दिया. लड़के ने पुलिस को अपने स्टेटमेंट में बताया कि ऐसे वीडियो से फॉलोवर्स बढ़ते हैं. साथ ही इनके व्यूज भी ज्यादा से ज्यादा मिलते हैं. इसी के चलते इन लोगों ने इस वीडियो को बनाया और अपलोड कर दिया. पुलिस को अब तक सिर्फ एक ही लड़का मिला है. वीडियो में दिखने वाला दूसरा लड़का अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश मुंबई पुलिस कर रही है.
मुंबई पुलिस की चेतावनी मुंबई पुलिस के डीसीपी एस चैतन्या ने एबीपी न्यूज को बताया कि अगर आप सोशल मीडिया के बहुत शौकीन हैं तो उस पर कोई भी कंटेंट या फिर वीडियो डालने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उस वीडियो में किसी भी तरह का अपशब्द या फिर गाली का प्रयोग ना हो, खासकर महिलाओं के प्रति संवेदना होनी चाहिए. इसके बावजूद अगर कोई इन चीजों का ध्यान नहीं रखता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है और उसे सलाखों की हवा भी खानी पड़ सकती है.
नागरिकों के सहयोग की भी जरूरत चैतन्या ने बताया कि हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर वह इस तरह के किसी भी वीडियो को सोशल मीडिया पर देखते हैं, तो वो तुरंत ही मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दें. इस केस का जिक्र करते हुए चैतन्या ने बताया कि इस बात की जानकारी भी उन्हें किसी एक सोशल मीडिया यूजर्स के जरिये मिली, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)