मुंबई: मुंबई की साकीनाका पुलिस ने 3 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. फर्जी दस्तावेज के सहारे यह बांग्लादेशी अवैध तरीके से रह रहे थे. यह आरोपी पश्चिम बंगाल से भारत मे दाखिल हुए थे और मुम्बई आकर, 4 साल से काम कर रहे थे. मुम्बई पुलिस अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को 'All Out Operation', के तहत पकड़ रही है और डिपोर्ट कर रही है.


हाल ही में, महाराष्ट्र ATS ने एक ऐसे रैकेट का खुलासा किया था जो अवैध तरीके से भारत मे घुसे बांग्लादेश नागरिकों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराता था. इस मामले में ज्यादा जानकारी आना अभी बाकी है.


पत्नी को ED का समन मिलने पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे संजय राउत, BJP बोली- अपना काम कर रही है एजेंसी


मध्यप्रदेश: कम्प्रेशर मशीन के पाइप से गुप्तांग में भरी हवा, मजदूर की मौत, पैसे मांगने को लेकर हुआ था विवाद