मुंबई पुलिस ने 12 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार, घर से चलाता था ड्रग्स का कारोबार
पुलिस ने उसके दो पेडलर्स को भी गिरफ्तार किया है जिसके माध्यम से वह शहर के अलग-अलग हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई करता था.
मुंबई: डोंगरी पुलिस ने मुंबई के सांताक्रूज इलाके में ड्रग्स से संबंधित एक बड़ी कार्रवाई की, जहां पर पुलिस वालों ने एक ड्रग पेडलर के घर से 12 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की. पुलिस ने उसके दो पेडलर्स को भी गिरफ्तार किया है जिसके माध्यम से वह शहर के अलग-अलग हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई करता था.
डोंगरी पुलिस की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शबाना शेख ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके डिटेक्शन टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान इशाक इकबाल नाम के शख्स को करीब 500 मीटर चेज़ करके पकड़ा. पुलिस को उसके पास से 12 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ. इकबाल से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने यह ड्रग्स अब्दुल वसीम नाम के शख्स से ली जो कि नवी मुंबई के वाशी इलाके में स्थित एक हॉटेल में रहता है.
इकबाल ने बताया कि उसे जब भी ड्रग्स की जरूरत होती है तब वह उस होटल के नीचे खड़ा होकर वसीम को फोन करता है, जिसके बाद वसीम होटल से नीचे आकर ड्रग्स देता है. इकबाल को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह उस होटल के किस रूम में रुका है जिसके बाद डोंगरी पुलिस की एक टीम उस होटल की ओर रवाना हो गई. पुलिस ने होटल के हर एक रूम की बारीकी से जांच की और वसीम को ढूंढ निकाला. वसीम की जांच के दौरान पुलिस को उसके पास से 60 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुआ.
वसीम से पूछताछ के दौरान उसने उस शख्स का नाम लिया, जिससे वह ड्रग लिया करता था. पुलिस को उसने बताया कि वह दीपक बंगेरा नाम के शख्स से ड्रग्स लिया करता है और बंगेरा सांताक्रुज के वकोला इलाके में रहता है जिसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई जिसे सांताक्रुज रवाना किया गया. पुलिस ने टेक्निकल स्किल का इस्तेमाल कर बंगेरा को घाटकोपर इलाके से गिरफ्तार किया और उसके घर की तलाशी के दौरान पुलिस को 12 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ 5 लाख रुपये कैश भी बरामद हुए.
पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि बंगेरा इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स किसके पास से लाता था और उसके कितने ड्रग्स माफिया दोस्त हैं. साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इसका आरिफ भुजवाला जिसे एनसीबी ने गिरफ्तार किया था उसके साथ कोई संबंध तो नहीं है. आपको बता दें कि आरिफ भुजवाला घर पर ही ड्रग्स की लैब चलता था.
यह भी पढ़ें-
राजनाथ सिंह बोले- भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई मां का लाल कब्जा नहीं कर सकता