Crime News: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पांच लोगों को गैंगस्टर छोटा राजन के नाम से वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राज गोले, सागर गोले, गौरव चव्हाण, विद्या कदम और दीपक सकपाल शामिल हैं. 


सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 505, 506, और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया की ये लोग उस इलाके में रहने वाले इमिटेशन ज्वैलरी का व्यापार करने वाले व्यापारी से हर महीने 10 हजार रुपये हफ्ते की तरह वसूल रहे थे. इन आरोपियों का कहना है कि छोटा राजन के बाद ये लोग उसका काम संभाल रहे हैं. 


गैंग में महिला भी शामिल 


इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. वह भी इस गैंग के साथ मिलकर लोगों से पैसों की वसूली का काम करती थी. महिला का नाम विद्या कदम है. मुंबई के मलाड में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को उसके जन्मदिन पर होर्डिंग लगाकर बधाई दी गई है. 


कौन है छोटा राजन? 


छोटा राजन (Chota Rajan) का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकल्जे है. वह मूल रूप से चेंबूर का रहने वाला है. करीब चार साल पहले उसे मलेशिया से डिपोर्ट किया गया था. इसे हाल ही में पत्रकार जेडे की हत्या के आरोप में कारावास की सजा सुनाई थी. फिलहाल वह जेल में सजा काट रहा है. 


इससे पहले 13 जनवरी को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के जन्मदिन पर कुछ शरारती तत्वों ने मलाड में जगह-जगह उसे बधाई देते हुए पोस्टर लगा दिए. इतना ही नहीं, इस मौके पर एक व्यक्ति ने कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया. इस पूरे घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए मुंबई पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. 


ये भी पढ़ें: 


50 लाख की रिश्वत! CBI ने रेलवे के बड़े अधिकारी को किया अरेस्ट, सहायक भी पकड़ा गया