रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गुजरात के गांधीनगर से हाल ही में पकड़ा गया है. आरोपी का नाम राजवीर कांत है. वह 21 साल का युवक है, जिसने ईमेल भेजकर पैसों की मांग की और मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी. उसने कई ईमेल भेजकर 20 करोड़ से 400 करोड़ रुपयों तक की मांग की थी.


राजवीर कांत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शादाब खान के नाम से फेक आईडी बनाई थी, जिससे उसने धमकीभरा ईमेल भेजा था. राजवीर ने पूरी प्लानिंग इस तरह से की थी कि वह पकड़ में ना आ सके, लेकिन एक गलती उसे ले डूबी. अपने ईमेल में उसने मुंबई पुलिस की उसे पकड़ने की योग्यता पर भी सवाल उठाए थे. आइए जानते हैं कैसे और क्यों राजवीर ने रची थी साजिश-


ईमेल भेजकर मांगे थे 400 करोड़ रुपये
फ्री प्रेस जरनल की रिपोर्ट के मुताबिक, राजवीर कांत अपने दोस्तों पर रौब जमाना चाहता था कि उसे टेक्नोलॉजी की इतनी नॉलेज है कि वह इस हरकत के बाद भी पुलिस की पकड़ में नहीं आएगा. इसी ओवर कॉन्फिडेंस में उसने 27 अक्टूबर को मुकेश अंबानी को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उसने धमकी दी थी कि अगर उसे 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो वह मुकेश अंबानी की जान ले लेगा. इसके बाद उसने कई ईमेल और भेजे. 20 करोड़ से उसकी डिमांड 400 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. एक ईमेल में उसने लिखा- कैच मी इफ यू कैन. उसकी इस चुनौती पर मुंबई पुलिस और ज्यादा एक्टिव हो गई और उसकी तलाश में जुट गई. राजवीर का ओवर कॉन्फिडेंस ही उसको ले डूबा. हालांकि, अपने ईमेल में उसने पैसा ट्रांसफर करने के लिए किसी बैंक अकाउंट की कोई जानकारी नहीं दी थी.


पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट ने राजवीर कांत पर शिकंजा कसा. राजवीर ने इस साजिश के लिए मेलफेंस अकाउंट का इस्तेमाल किया था. उसने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल करके मेलफेंस अकाउंट खोला था ताकि उसके आईपी एड्रेस का पता ना लगाया जा सके. उसने shadabkhan@mailfence आईडी बनाई थी. पुलिस को जांच में पता चला कि ईमेल बनाने वाली कंपनी मेलफेंस बेल्जियम की है, जो ईमेल यूजर्स की जानकारी गुप्त रखती है. इसके चलते मुंबई पुलिस ने मेलफेंस पर अपना फोकस बढ़ा दिया और पता चला कि पूरे देश में 500 लोग इस अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं और फिलहाल केवल 150 अकाउंट ही एक्टिव हैं. जिस वक्त मुकेश अंबानी को धमकीभरे ईमेल भेजे गए, उस वक्त सिर्फ एक अकाउंट एक्टिव था.


पुलिस ने बताया कि आरोपी रातभर डार्क वेब का इस्तेमाल करता था और बार-बार आईपी एड्रेस को एक देश से दूसरे देश में बदल रहा था. इस वजह से उसका पता लगाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन इसी दौरान वह एक गलती कर गया और आईपी एड्रेस को दूसरे देश के आईपी एड्रेस में बदलने के बजाय अपने आईपी एड्रेस की डिटेल दे बैठा. इसी गलती से पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई और गुजरात के कलोल से पकड़ा गया.


पाक क्रिकेटर शादाब खान के नाम का क्यों किया इस्तेमाल
आरोप ने पूछताछ में बताया कि जिस वक्त वह मुकेश अंबानी को धमकी देने की साजिश रच था उस वक्त वर्ल्ड कप का मैच चल रहा था. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का मैच था और पाक क्रिकेटर शादाब खान की बैटिंग चल रही थी. इस वजह से आरोपी ने साजिश रची कि वह धमकीभरा ईमेल भेजने के लिए शादाब खान के नाम का इस्तेमाल करेगा. 


पुलिस कांस्टेबल का बेटा है आरोपी
राजवीर कांत के पिता गुजरात की कलोल पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. राजवीर की उम्र 21 साल है और वह बीकॉम थर्ड ईयर का स्टूडेंट है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में आरोपी को सात साल तक की सजा हो सकती है.


मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला एक और शख्स गिरफ्तार
मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाले एक और शख्स की गिरफ्तारी हुई है. दूसरे आरोपी का नाम गणेश रमेश वानपारधी है और उसकी उम्र 19 साल है. गणेश रमेश कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट है. जब उसको पता चला कि किसी ने मुकेश अंबानी को धमकी देकर 400 करोड़ रुपयों की मांग की है तो उसने भी इस धमकीभरा मेल भेजा और 500 करोड़ रुपये मांगे. दूसरे आरोपी को पुलिस ने तेलंगाना के वारंगल से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को 8 नवंबर तक के लिए क्राइम ब्रांच की कस्टडी में भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें:-
Legal News: ‘सिंपल टच पॉक्सो कानून के तहत पेनिट्रेटिव सेक्सुअल असॉल्ट नहीं’, जानिए दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों कहा ऐसा