(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंबई पुलिस ने नेपाली मॉडल को फर्जी पैन कार्ड के साथ किया गिरफ्तार, महिला मित्र की तलाश जारी
मुंबई पुलिस को आरोपी नेपाली मॉडल के महिला मित्र की तलाश है. बताया जाता है कि इस महिला ने आरोपी मॉडल को नकली पैन कार्ड बनवाने में मदद की थी.
मुंबई: मुंबई पुलिस ने एक नेपाली नागरिक और पेशे से मॉडल को फर्जी भारतीय दस्तावेज बनाने के आरोप में गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि इसने नकली पैन कार्ड बनाकर उसका इस्तेमाल किया. गिरफ्तार मॉडल का नाम युवराज देव शर्मा उर्फ हामिद बदाशी बताया जा रहा है. मुंबई पुलिस इसी मामले में एक महिला आरोपी की तलाश में है. बताया जाता है कि इस महिला आरोपी ने युवराज को नकली पैन कार्ड बनवाने में मदद की थी. युवराज अंधेरी के गिल्बर्ट रोड पर स्थित, दिव्यम हाइट्स अपार्टमेंट में रहता है.
अंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सोमेश्वर कामठे ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा हमें जानकारी मिली थी कि युवराज नाम का व्यक्ति नकली पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है. इसके बाद हमने मंगलवार के दिन इसे पूछताछ के लिए बुलाया और पैन कार्ड की जांच की हमने युवराज से इस पैन कार्ड पर लिखे नाम से संबंधित दस्तावेज की मांग की जिसे देने में युवराज नाकामयाब रहे. इसके बाद हमने इसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान युवराज ने बताया कि यह पैन कार्ड बनवाने में उसे उसकी एक महिला मित्र ने मदद की है. इसके बाद पुलिस ने उस महिला की खोज शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो युवराज नेपाल का निवासी है और पिछले 5 साल से मुंबई में रह रहा है. युवराज पेशे से एक मॉडल है और इसी दुनिया में बेहतर मौके की तलाश में है. पूछताछ के दौरान युवराज ने अपना असली नाम हमीद बदाक्षी बताया.
इसके बाद अंबोली पुलिस ने युवराज के खिलाफ चीटिंग और फर्जी दरस्तावेज बनाने का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसके पास से एक नेपाल देश का पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. पुलिस अब उस महिला की तलाश कर रही है ताकि यह पता लगा सके कि आखिर उसने और कितने लोगों का इसी तरह से फर्जी दस्तावेज बनावाये हैं.
साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर युवराज को ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी थी कि उसे फर्जी पैन कार्ड बनवाना पड़ा. युवराज को पुलिस ने आज अंधेरी के कोर्ट में पेश किया जहां पर कोर्ट ने उसे सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.