Mumbai: मुंबई पुलिस ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर की कंपनी के खिलाफ कोविड सेंटर स्कैम मामले में FIR दर्ज की है. सुजीत पाटकर के खिलाफ शुक्रवार को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया. बता दें कि इस मामले में पिछले साल आजाद मैदान में FIR दर्ज की गई थी और फिर आगे की जांच के लिए EOW को ट्रांसफर किया गया था.


मुंबई पुलिस ने कहा कि सुजीत पाटकर की हेल्थकेयर मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड कंपनी और उसके भागीदारों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 465, 468, 471 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


पुलिस के अनुसार, सुजीत पाटकर की हेल्थकेयर मैनेजमेंट सर्विस एलएलपी और उसके भागीदारों, संदीप हरिशंकर और गुप्ता योगेश भुमेश्वर राव के खिलाफ जाली दस्तावेज जमा करके और जाली दस्तावेजों को वास्तविक के रूप में उपयोग करके कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए), भारत सरकार को धोखा देने के लिए मामला दर्ज किया गया है. 


अनियमितताएं के लगे थे आरोप 


आरोपों के मुताबिक, पाटकर को मुंबई और ठाणे में कई जगह कोविड सेंटर बनाने के लिए ठेके भी मिले थे. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने इन ठेकों में अनियमितताएं होने का आरोप लगाया था. सोमैया ने पाटकर और उनकी कंपनी के खिलाफ पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी.


गौरतलब है कि मुंबई के पात्रा चॉल के पुनर्विकास मामले में राउत पर 2022 से पहले से ही जांच की जा रही है. इस मामले में उन्हें 2022 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. ऐसे में उनके बेहद करीबी माने जाने वाले सुजीत पाटकर पर मामला दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 


ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के दफ्तर में CBI की छापेमारी, डिप्टी CM ने कहा- उनका स्वागत है, मैंने कुछ गलत नहीं किया