Mumbai News: साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिसमें कंप्यूटर और नेटवर्क दोनों शामिल हैं. किसी भी कंप्यूटर का अपराधिक स्थान पर मिलना या कंप्यूटर से कोई अपराध करना कंप्यूटर अपराध कहलाता है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. सस्ते हवाई टिकट बुक करने का लालच देकर नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का मुंबई पुलिस ने पर्दाफाश किया है.


दरअसल, अमान्य कॉल सेंटरों के माध्यम से नागरिकों से धोखाधड़ी मामले पर मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 8 ने कार्रवाई की. गिरोह सोशल मीडिया के जरिए नागरिकों को सस्ते फ्लाइट टिकट दिलाने का लालच देता था.


क्राइम ब्रांच यूनिट 8 ने मारा छापा
राज तिलक रोशन (पुलिस उपायुक्त/ मुंबई क्राइम ब्रांच) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में यह सूचना मिली थी कि सरकारी कॉल सेंटर के जरिए अपराधियों की ओर से नागरिकों को ठगा जा रहा है.


इस जानकारी के मुताबिक ही मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 8 पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापा मारकर कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 28 लैपटॉप, 40 मोबाइल फोन, 2 राउटर और अपराध से जुड़े अन्य दस्तावेज बरामद किए. इस गिरोह से 7,29,000 रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई है. गिरफ्तार हुए आरोपी ज्यादातर दिल्ली के रहने वाले हैं, वहीं कुछ मुंबई के भी हैं. 


4 से 5 महीनों से हो रही थी ठगी- पुलिस
पुलिस के मुताबिक, इसमें एक महिला आरोपी को नोटिस भी भेजा गया है. अधिकतर आरोपी युवा हैंं. मास्टरमाइंड को छोड़कर सभी आरोपी सैलरी पर थे. अधिकतर विक्टिम कनाडा से हैं, कुछ विक्टिम इंडिया के हैं. 4 से 5 महीनों से ये ठगी शुरू की गई थी. अब तक पीड़ितों से अधिकतर संपर्क नहीं हो पाया है.


डीसीपी ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिस तरह से चीटिंग असली दुनिया में होती है, उसी तरह से चीटिंग ऑनलाइन भी होती है. साइबर क्राइम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसी कारण से नागरिकों को किसी पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: खराब सड़कों पर हाईकोर्ट का बड़ा सवाल, पूछा- आखिर बारिश क्यों नहीं झेल पातीं सड़कें?