Drugs Case: मुंबई के वडाला इलाक़े में मुंबई पुलिस ने एक 28 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 85 लाख रुपए मूल्य का 17 किलो हशीश ड्रग्स बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जाहिद टीपू सुल्तान खान के रूप में हुई है.


पुलिस ने किया चरस ड्रग्स बरामद


वडाला पुलिस को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आ रहा है. जिसके पास ड्रग्स हो सकता है. इसी जानकारी के तहत 31 अक्टूबर की रात 11 बजे जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से चरस ड्रग्स बरामद किया गया.एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धारा के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.


मामले की छानबीन में जुटी पुलिस


पूरे मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कि इतनी मात्रा में चरस कहां से आया.पुलिस ड्रग्स आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने की कोशिश कर रही है.


एंटी नार्काटिक्स सेल और NCB की ड्रग्स के ख़िलाफ़ मुहिम


ग़ौरतलब है कि मुंबई पुलिस की एंटी नार्काटिक्स सेल और NCB ने ड्रग्स के ख़िलाफ़ मुहिम चलाई है और ड्रग पेडलर से लेकर बड़े ड्रग्स डीलर सब के सब पुलिस के निशाने पर है.


यह भी पढ़े:


सुकेश चंद्रशेखर की दिल्ली के LG को चिट्ठी: ‘सत्येन्द्र जैन ने मुझसे 10 करोड़ प्रोटेक्शन मनी ली’, हमलावर हुई BJP