सिद्धू मूसेवाला की तरह सलमान खान को AK-47 और जिगाना से मारने का था प्लान, शूटरों को मिला था ये ऑर्डर; मुंबई पुलिस का खुलासा
Salman Khan: दरअसल, नवी मुंबई पुलिस बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान को मारने के मामले की साजिश की जांच कर रही है. इस जांच में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.
![सिद्धू मूसेवाला की तरह सलमान खान को AK-47 और जिगाना से मारने का था प्लान, शूटरों को मिला था ये ऑर्डर; मुंबई पुलिस का खुलासा Mumbai Police claims Lawrence Gang shooters were ordered to kill Salman Khan with AK 47 Zigana pistol like Sidhu Moosewala ann सिद्धू मूसेवाला की तरह सलमान खान को AK-47 और जिगाना से मारने का था प्लान, शूटरों को मिला था ये ऑर्डर; मुंबई पुलिस का खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/48c3164552a1af68818a904d874b3fdf17172371114911004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को बिश्नोई गैंग ने जिस जिगाना पिस्टल से मारा था, उसी पिस्टल से सलमान ख़ान को मारने की कर रहे थे तैयारी; नवी मुंबई पुलिस लोकेशन- मुंबई रिपोर्टर- सूरज ओझा नवी मुंबई पुलिस बॉलिवुड अभिनेता सलमान ख़ान को मारने की गैंगस्टर लो
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को बिश्नोई गैंग ने जिस जिगाना पिस्टल से मारा था, उसी पिस्टल से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारने की तैयारी कर रहे थे. इस बात का खुलासा नवी मुंबई पुलिस ने किया है.
नवी मुंबई पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग
दरअसल, नवी मुंबई पुलिस बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान को मारने के मामले की साजिश की जांच कर रही है. इस जांच में पुलिस को पता चला है कि गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को मारने के लिए तुर्की मेड पिस्टल जिगाना का इस्तेमाल करने की तैयारी में थे.
आरोपी अजय कश्यप ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि गिरफ्तार आरोपी अजय कश्यप की आरोपी गौरव भाटिया, वसीम चीना और सूखा शूटर के साथ-साथ लोरेंस बिश्नोई गैंग के दूसरे शूटर के बीच बातचीत हुई, जिसमे उन्होंने कहा कि AK 47, M16 और AK 92 के साथ-साथ तुर्की मेड जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया जाना था. जैसे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मारा था, उसी तरह के अत्याधुनिक हथियार का इस्तेमाल कर सलमान खान को मारने का प्लान बनाया था.
सलमान खान को मारने के लिए बना रहा थे ये प्लान
वहीं, जांच में यह भी पता चला की आरोपी अजय कश्यप ने यह भी दावा किया था कि सलमान खान कितनी भी अच्छी बुलेट प्रूफ गाड़ी से घूमे, हमारा शूटर उसे गोली मार देगा. इसके अलावा अजय की पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी सलमान खान के फार्महाउस, उनके आने जाने का रास्ता और उन्हें मारने की तैयारी के संदर्भ में पनवेल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर में मीटिंग करते थे.
बता दें कि सलमान खान को मारने की साजिश के मामले में अबतक चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस अलग-अलग राज्यों में गई है.
यह भी पढ़ें- क्या सलमान खान की हत्या की साजिश रचने में पाकिस्तान का हाथ? PC में पुलिस ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)