मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और मुंबई पुलिस को झटका देते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जहां सुशांत के परिवार और बिहार पुलिस ने इस फैसले का स्वागत किया है, वहीं मामले में आलोचना झेल रही मुंबई पुलिस ने कहा है कि वह फैसले की समीक्षा कर आगे की प्रक्रिया पर फैसला लेंगे.
'फैसले की कॉपी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय करेंगे'
बुधवार सुबह 11 बजे मुंबई पुलिस और रिया चक्रवर्ती की केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को सही ठहराया है. फैसला सुनाते वक्त कोर्ट ने यह भी कहा कि बिहार पुलिस की एफआईआर सही है. महाराष्ट्र सरकार को आदेश का पालन करना होगा.
फैसले के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि वह फैसले की कॉपी का इंतजार कर रहे हैं. कमिश्नर ने कहा, “जब हमें फैसले की कॉपी मिल जाएगी, तो हम उसकी समझेंगे और आगे की कार्रवाई तय करेंगे. हमने सुप्रीम कोर्ट में अपने वकील से फैसले की कॉपी भेजने को कहा है.”
BJP ने मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा, कमिश्नर से सफाई
वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र बीजेपी ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की और पुलिस कमिश्नर से सफाई की मांग की. पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा, “सुशांत सिंह प्रकरण में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. मुंबई पुलिस कमिश्नर का 2 महीने तक एफआईआर दर्ज न करना, उन्हें इस पर सफाई देनी चाहिए. मुझे आशा है कि ठाकरे सरकार सबक सीखेगी. सुशांत के परिवार को न्याय मिलेगा.”
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच CBI करेगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला