मुंबई: सुदर्शन शिवाजी शिंदे ने वो किया है जिसकी जितनी भी तारीफें की जाएं कम हैं. शिंदे ने दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जिंदगी को खतरे में डाल दिया. मुंबई पुलिस के इस बहादुर कॉन्सटेबल की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


मुंबई के लोअर परेल इलाके में जब आग लगी तो फायर ब्रिगेड ने अपनी तरफ से लोगों को बचाने की हर संभव कोशिश की. शिंदे फायर ब्रिगेड की मदद में जुट गए और ऐसे लोगों को बाहर निकाला जो धुएं के कारण बुरी हालत में थे.


करीब 8 लोगों को शिंदे के अपनी जान पर खेल कर मौत के मुंह से बाहर निकाला. गौरतलब है कि कमला मिल्स कंपाउंड में लगी इस आग में 14 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए. इस सबके बीच शिंदे ने जो किया वो तारीफ के काबिल है.