Bomb Threat: 'अगले 10 मिनट में वेस्ट कुर्ला में होगा ब्लास्ट', मुंबई पुलिस को आया कॉल
Mumbai Police को एक अज्ञात शख्स ने वेस्ट कुर्ला में बम होने की सूचना दी. कॉलर ने ये भी बताया कि बम कितनी देर में ब्लास्ट होगा. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है.
![Bomb Threat: 'अगले 10 मिनट में वेस्ट कुर्ला में होगा ब्लास्ट', मुंबई पुलिस को आया कॉल Mumbai Police Control Room Got a bomb Threat Call West Kurla ANN Bomb Threat: 'अगले 10 मिनट में वेस्ट कुर्ला में होगा ब्लास्ट', मुंबई पुलिस को आया कॉल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/2a83a46d9ba85391b8f558ebd2d28e781677642915540457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Crime: मुंबई पुलिस कंट्रोल को बीती रात 11 बजे एक अज्ञात शख्स ने कॉल किया और कहा कि कुर्ला (पश्चिम) में बम ब्लास्ट होने वाला है. सूत्रों ने बताया की फोन करने वाले शख्स ने कहा था की अगले 10 मिनट में कुर्ला में धमाका होगा और ऐसा कहकर उसने फोन कट कर दिया. चूंकि कुर्ला काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है, इस वजह से वहां पुलिस ने समय जाया न करते हुए जांच के लिए टिम डिप्लॉय कर दी.
घंटों की जांच के बाद भी पुलिस को वहां से किसी भी तरह की संदेहास्पद चीज नहीं मिली. पुलिस इस मामले में झूठी जानकारी देने के लिए कॉल करने वाले कॉलर का पता लगा रही है. सूत्रों ने यह भी बताया की जिस नंबर से पुलिस को कॉल आया था वो नंबर कॉलर ने बाद में बंद कर दिया था.
अमिताभ-धर्मेंद्र-अंबानी के घर को ब्लास्ट करने की धमकी
इससे पहले, मंगलवार (28 फरवरी) को नागपुर पुलिस कंट्रोल को भी एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और कहा कि मुंबई के बड़े नामी लोगों के घर पर बम ब्लास्ट होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलर ने दावा किया कि व्यापारी मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया में धमाका होगा. इसी के साथ कॉलर ने एक्टर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर भी धमाका होने की बात कही. नागपुर पुलिस ने कॉल की जानकारी मुंबई पुलिस को दी है.
गूगल ऑफिस में बम की सूचना
वहीं, दो हफ्ते पहले की बात है जब हैदराबाद से एक शख्स ने गूगल के मुंबई ऑफिस पर कॉल किया था और कहा था कि पुणे गूगल ऑफिस में बम रखा गया है. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की थी और कोई भी संदिग्ध वस्तू बरामद नहीं हुई थी. वहीं, पुलिस ने हैदराबाद से कॉलर को भी गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि पिछले कई दिनों से मुंबई पुलिस कंट्रोल को ऐसे कॉल आ रहे हैं, जो की एजेंसियों के लिए सर दर्द बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- मार्च के पहले दिन मौसम ने ली करवट, दिल्ली-NCR में बारिश, उत्तर भारत में तेज हवाएं, IMD का अलर्ट पढ़ें यहां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)