Mumbai Crime: चोर बहनों की तिकड़ी, एक दर्जन से ज्यादा मामलों में वॉन्टेड, मुंबई पुलिस ने ऐसे पकड़ा
मुबंई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घर में घुस कर चोरी करने वाली तीन हिस्ट्रीशीटर कुख्यात सगी बहनों इना, मीना और डिका को कुर्ला इलाके से गिरफ्तार किया और इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
Mumbai Crime: मुंबई पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाली तीन महिलाओं इना, मीना और डिका को गिरफ्तार किया है. मुंबई के कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट ने तीन सगी बहनों को कुर्ला इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
इन तीन बहनों पर चोरी के दर्जनों मामले दर्ज है. पुलिस ने बताया कि यह तीनों महिलाएं काफी शातिर हैं. दिन दहाड़े सुनसान सोसायटी में घुसकर चोरी करके फरार हो जाती हैं. क्राइम ब्रांच ने इनके पास से चोरी की 4 सोने की रिंग, 4 मोबाइल फोन और 24 हजार कैश जब्त किया है. इना , मीना और डिका नाम से कुख्यात तीनों बहनों का असली नाम सुजाता शंकर सकट, सारिका शंकर सकट और मिना उमेश इंगळे (उम्र 28) है.
क्या बोले क्राइम ब्रांच के अधिकारी?
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया की गौरतलब है कि 29 नंवबर को देवेंद्र लादुलाल बुधगर नामक व्यक्ति के घर मे घुसकर अंदर रखे लॉकर से करीब 4,86,000/-कीमत के सोने के गहने और कैश चोरी होने की शिकायत कस्तुरबा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई थी. लगातार हो रही इलाके में चोरी की घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच ने इलाके में सीसीटीवी खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी फूटेज में तीन संदिग्ध महिलाएं दिखाई दी. जांच में पता चला कि यह वही महिलाएं है जो घर मे घुसकर चोरी करती है.
पुलिस ने कैसे गिरफ्तार किया?
जांच में पता चला की कैमरे में दिखने वाली महिला एक ऑटो रिक्शे में बैठ रही है. पुलिस ने उस ऑटो रिक्शा की जानकारी निकालकर उस महिला के ठिकाने का पता लगाया. तकनीकी जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारियों और टीम ने उन महिलाओं को कुर्ला इलाके से हिरासत में लेकर पूछताछ की. बाद में तीनों को गिरफ्तार करने के बाद उन्होंने पुलिस के हवाले से गहने और पैसे जब्त कर लिये हैं.
जांच में सामने निकलकर आईं कई बातें
जांच में खुलासा हुआ की पकड़ी गई महिला आरोपियों पर वनाराई पुलिस स्टेशन, विक्रोली पोलिस स्टेशन, मुलुंड, डोंबिवली, जुहू, सांताक्रुज, कांदीवली, घाटकोपर,ठाणे नगर पुलिस स्टेशन सहित दर्जनों मामले सभी महिलाओं पर दर्ज है. जांच में यह भी पता चला है कि यह शातिर चोर महिलाएं सगी बहनें है. यह तीनो कुर्ला की रहने वाली है. इनका पूरा खानदान चोरी करने का काम करता है. इन सभी पर मुंबई के दर्जनों पुलिस स्टेशन पर घर में घुसकर चोरी करने के कई मामले दर्ज हैं.