मुंबई: टीआरपी केस में आज मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने अतिरिक्त (एडिशनल) चार्जशीट दाखिल कर दी है. पहले 1400 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई थी. अब अतिरिक्त चार्जशीट के साथ 5000 पन्नों की चार्जशीट हो गई है. अतिरिक्त चार्जशीट में विकाश रामचंदानी, पार्थ दास गुप्ता और रोमिल रामगढ़िया का नाम आरोपियों में शामिल किया गया है.
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी सचिन वजे के मुताबिक वांटेड आरोपी (संदिग्ध आरोपी) में प्रिया मुखर्जी, शिवा सुंदरम, शिवेंदु मुलेरकर, रॉबर्ट वाल्टर और रिपब्लिक टीवी के अन्य लोगों के नाम हैं. अमित दवे, संजीव वर्मा और अन्य लोग महा मूवी चैनल केस में वांटेड हैं. अतिरिक्त चार्जशीट में 59 गवाह हैं. 12 एक्सपर्ट (फॉरेंसिक ऑडिटर, कंप्यूटर फोरेंसिक एक्सपर्ट) भी गवाह हैं, जिनका बयान लिया गया है. टीआरपी केस में अब तक 50 लाख की प्रॉपर्टी सीज़ की गई है, जिनमें मोबाइल, कंप्यूटर, निजी कंप्यूटर, गोल्ड ज्वैलरी, घड़ियां, सिल्वर ज्वैलरी जैसे सामान जब्त किए गए हैं.
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी सचिन वजे ने बताया कि BARC की रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल की गई है. बैंक डिटेल इत्यादि शामिल है. केबल ऑपरेटर के बयान भी लिए गए हैं. इस केस में उमेश मिश्रा और आशीष चौधरी का कंफेशन स्टेटमेंट लिया गया है. टीआरपी केस में मुंबई पुलिस की जांच जारी रहेगी. जब्त किए गए कंप्यूटर और मोबाइल में मिली जानकारी की जांच होगी. जब्त इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में छिपी चैट की जांच होगी.
इस केस की जांच में जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (GEC) को भी लाया जाएगा. टीआरपी केस में 2 क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल (तेलुगु) भी मुंबई पुलिस के राडार में है. स्पोर्ट्स चैनल भी जांच के घेरे में हैं, ऐसे लगभग 3 चैनल हैं. टीआरपी केस में अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एसीपी शशांक सांडभोर ने चार्जशीट दाखिल की है.
ये भी पढ़ें:
किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट के आदेश का एक हिस्सा आज आने की उम्मीद, कल भी जारी रहेगी सुनवाई
विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी, एफआईआर रद्द करने की मांग