Mumbai Police Cyber Crime: मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब दिलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. ये गैंग टेलीग्राम, व्हाट्सएप और सिग्नल जैसे सोशल मीडिया एप के जरिये पार्ट टाइम जॉब देने के ऑफर वाले मैसेज भेजा करता था और जो लोग इनके झांसे में आ जाते था वो ठगी का शिकार हो जाता था.
मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच के डीसीपी बालसिंह राजपूत के मुताबिक ये गैंग बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इसमें पहले वह लिंक भेजते थे उसके बाद एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता था और फिर प्रोडक्ट को खरीदने के लिए बोला जाता था.
कैसे होती थी ठगी?
इसमें कहा जाता था कि अगर इसमें आप खरीदारी करते हैं तो उसके बदले आपके पॉइंट बनते हैं और आपको बोनस के तौर पर इतनी रकम मिलेगी. शुरू में पहले लोगों को इसमें पैसे मिलते थे, फिर जब वह दूसरा टॉस्क बताते थे तो लोग उसमें फंसते चले जाते थे ऐसा करके वह लोगों के साथ ठगी किया करते थे.
रिटायर्ड बुजुर्ग के साथ ठगी
मुंबई साइबर सेल को एक शिकायत मिली थी कि एक रिटायर्ड बुजुर्ग के साथ करीब 35 लाख रुपए की ठगी हुई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और इस गैंग का भंडाफोड़ किया गया.
पुलिस के मुताबिक इनके चंगुल में ऐसे लोग फंस जाते हैं जो ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रहे होते हैं. इन लोगों में बहुत सारे रिटायर्ड, नौजवान लोग भी शिकार हो जाते हैं. इस केस में अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
फेक सिम कार्ड बनाते थे ये लोग
यह गैंग फेक सिम कार्ड और फेक बैंक अकाउंट बनाता था. इस गैंग में एक ताईवानी शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि क्या इस गैंग का कनेक्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है, और क्या इस ठगी से जो पैसे इकट्ठे होते थे उसका इस्तेमाल कहां पर किया जाता था, इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस को मिले कई बैंक अकाउंट
मुंबई पुलिस ने जब इस गैंग का भंडाफोड़ किया तो उसको इस गैंग के पास से करीब 18 बैंकों के 150 से ज्यादा बैंक अकाउंट मिले हैं. जिसका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा है. पुलिस कर्मियों को डेढ़ सौ से ज्यादा दूसरों के नाम पर मोबाइल सिम कार्ड भी मिले हैं. इसमें बहुत सारी बड़ी कंपनियों के पेपर और रबर स्टांप भी बरामद किये गये हैं. इस मामले में आगे की तहकीकात भी जारी है. पुलिस ने इस मामले में कई बैंक अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है जो इस गैंग के साथ जुड़े थे.
क्या है मुंबई पुलिस की अपील?
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इस गैंग के भंडोफोड के बाद अपील की है कि अगर इस तरह का कोई भी मैसेज ऑनलाइन जॉब के नाम पर मिलता है तो पुलिस को उससे सावधान रहने की जरूरत है और उसकी शिकायत मुंबई की साइबर सेल (Cyber Cell) पर जरूर करें.
Gujarat Exit Poll 2022: गुजरात में पटेल, दलित, मुस्लिम वोटर किसके साथ? एग्जिट पोल में खुलासा