(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंबई पुलिस विभाग को जल्द मिलेगी 768 नई गाड़ियां, रजिस्ट्रेशन का काम जारी
मुंबई पुलिस विभाग के पास गाड़ियों का टोटा है. ऐसे में अब पुलिस पेट्रोलिंग और दूसरे काम के लिए जल्द ही 768 गाड़ियां मिलने वाली हैं. इसमें 220 बोलेरो जिप शामिल हैं.
मुंबई पुलिस को जल्द ही 768 नई गाड़ियां मिलेंगी. मुंबई पुलिस विभाग में कई गाड़ियां चलने लायक नहीं बची हैं. ऐसे में अब पुलिस पेट्रोलिंग और दूसरे काम के लिए जल्द ही 768 गाड़ियां मिलने वाली हैं. एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें 220 बोलेरो जिप हैं. 110 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. बाकी गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा 35 अर्टिगा कार हैं और इन सभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. ये सभी गाड़ियां जल्द ही मुंबई पुलिस का हिस्सा होंगी ताकि पुलिस को अपना काम करने में सहूलियत मिल सकेगी.
मुंबई पुलिस को मिलेगी 768 नई गाड़ियां
जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस विभाग को पल्सर बाइक भी मिलेगी. 313 पल्सर बाइक है जिनकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है और उसने 200 एक्टिवा स्कूटी का भी समावेश है जिनकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. इसमें से गाड़ियों का इस्तेमाल निर्भया पथक (महिला सुरक्षा के लिए बनाई गई यूनिट), पेट्रोलिंग, आरोपियों को लाने ले जाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा कुछ गाड़ियों का इस्तेमाल पुलिस के अधिकारी भी करेंगे.
बोलेरो जिप, अर्टिगा, बाइक के शामिल होने से पुलिस को मिलेगी मजबूती
बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस के पास गाड़ियों की काफी कमी है. कई गाड़ियां या तो जर्जर हालत में हैं या फिर एकदम ही चलने के लायक नहीं हैं. बोलेरो जिप, अर्टिगा के शामिल होने से मुंबई पुलिस को अपना काम करने में काफी सुविधा होगी. वही 313 पल्सर बाइक और 200 एक्टिवा स्कूटी को भी विभाग में शामिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है.
ये भी पढ़ें:
मुंबई में बीजेपी नेता मंदिरों के लिए फ्री में बांट रहें हैं हज़ारों लाउडस्पीकर