मुंबई: मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को उनके आवास से एस्कॉर्ट किया, सुरक्षा प्रदान की. ईडी ने उन्हें समन जारी किया था. रिया के घऱ पर मौजूद एक पुलिस कॉन्सटेबल ने कहा कि वे यहां इसलिए हैं ताकि रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को सांताक्रुज पुलिस स्टेशन तक ले जाएं क्योंकि ईडी ने उन्हें समन जारी किया है. अभिनेत्री के पिता को मुंबई पुलिस सांताक्रुज के वाकोला स्थित एक्सिस बैंक के ब्रांच में ले गई.


दरअसल, रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस से अपने परिवार को सुरक्षा देने की अपील की थी. ईडी ने भी मुंबई पुलिस से अपील की थी कि मुंबई में ईडी दफ्तर तक लाने के लिए रिया के पिता को सुरक्षा दी जाए. इसके बाद ही बिल्डिंग में एक कॉन्सटेबल की तैनाती की गई. रिया ने अपने और परिवार की जान को खतरा बताया था.


रिया चक्रवर्ती ने क्या कहा था?


मीडिया से घिरे अपने पिता का वीडियो शेयर करते हुए रिया ने लिखा कि उनके और उनके परिवार की जान को खतरा है. रिया ने लिखा, “ये मेरे बिल्डिंग कमपाउंड के अंदर है. इस वीडियो में जो आदमी हैं वो मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (रिटायर आर्मी ऑफिसर) हैं. हम ईडी, सीबीआई और विभिन्न जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. मेरे और मेरे परिवार की जान को खतरा है. हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया है और यहां तक कि वहां भी गए, कोई मदद नहीं मिली. हमने जांच अधिकारियों को सूचित किया है कि हमें उन्हें प्राप्त करने में मदद करें, कोई मदद नहीं पहुंची. यह परिवार कैसे रहने वाला है? हम केवल सहायता के लिए कह रहे हैं, विभिन्न एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए जिन्होंने हमसे पूछा है. मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करती हूं कि कृपया सुरक्षा प्रदान करें ताकि हम इन जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें.


सुशांत को लेकर रिया के दावे पर भड़कीं अंकिता लोखंडे, वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब