Mumbai Police ने अपने ही 3 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया वसूली का मामला, चेकिंग के नाम पर लेते थे पैसे
Mumbai Police: मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ड्यूटी के नाम पर वसूली करने के मामले में केस दर्ज कराया है.
![Mumbai Police ने अपने ही 3 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया वसूली का मामला, चेकिंग के नाम पर लेते थे पैसे Mumbai Police filed a case of recovery against its own 3 police officers used to take money in the name of checking ann Mumbai Police ने अपने ही 3 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया वसूली का मामला, चेकिंग के नाम पर लेते थे पैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/475479968ebbd6bfee35fdbe3e885f4d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Police: एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन की हत्या मामले के बाद मुंबई पुलिस की छवि पर काफी सवाल उठने लगे थे और ऐसा भविष्य में ना हो इसका हर प्रयास मुंबई पुलिस कर रही है. मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने इसी के चलते एक ठोस कदम उठाया और उन्हें जैसे ही पता चला कि उनके पुलिस अधिकारी ड्यूटी के नाम पर पैसों की वसूली कर रहे हैं उन्होंने इस पर जांच बिठाई. साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ वसूली का मामला भी दर्ज करवाया गया.
सूत्रों में बताया की जिन तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज हुआ है उनके नाम पुलिस इंस्पेक्टर ओम वनगाटे, असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर नितिन कदम और पुलिस सब इंस्पेक्टर समाधान जमथाडे है. ये तीनों ही अधिकारी फिलहाल LT मार्ग पुलिस स्टेशन में पोस्टेड हैं.
पावर का गलत इस्तेमाल करते थे वसूली
सूत्रों में बताया कि ये तीन पुलिसकर्मी अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर अँगड़िया व्यापारियों से पैसों की वसूली करते थे. जनवरी महीने में कुछ व्यापारियों ने इस वसूली से परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले को की थी. आरोप काफी गम्भीर थे क्योंकि उस शिकायत में उस जोन के DCP सौरभ त्रिपाठी पर भी आरोप लगाए गए थे.
तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया
इस शिकायत के मिलते ही नगराले ने इस मामले की जांच के लिए एडिशनल कमिश्नर साउथ रीजन दिलीप सावंत को कहा था. आरोप था कि दिसंबर महीने में कुछ पुलिस अधिकारी अँगड़िया व्यापारियों की चेकिंग करते थे और उनसे वसूली किया करते थे. इस मामले में दिलीप सावंत ने जांच की और अपनी जांच में पाया की तीन पुलिस अधिकारी वसूली में सक्रिय हैं जिसके बाद तीनों के खिलाफ LT मार्ग पुलिस स्टेशन में वसूली का मामला दर्ज हुआ. इन तीनों ही पुलिस अधिकारियों के खिलाफ IPC की धारा 384 और 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में DCP सौरभ त्रिपाठी पर भी वसूली के आरोप थे पर जांच में उनके खिलाफ फिलहाल कुछ नहीं मिला.
यह भी पढ़ें.
Jammu-Kashmir को लेकर अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक - आर्मी चीफ, उपराज्यपाल और NSA रहे मौजूद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)