मुंबई: मुंबई पुलिस ने एक महिला के खोए हुए 10 तोले गोल्ड को खोज निकाला है. 29 दिसम्बर को महिला घाटकोपर से दहिसर रावलपड़ा लौट रही थी. इसी दौरान रिक्शे में महिला अपना बैग भूल गई. जिसके बाद महिला ने दहिसर पुलिस स्टेशन में बैग भुलने की शिकायत दर्ज की.


पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी की मदद से रिक्शे को ढूंढ निकाला और महिला के खोये हुए गहने महिला को वापस दिए. महज कुछ दिनों में 10 तोले और कपड़ों से भरा बैग मिलने से परिवार वालों के चेहरों पर खुशी नजर आई. महिला के परिवार वालों को उम्मीद नहीं थी कि उनके गहने उनको मिल पाएंगे.


खोये बैग में 10 तोले सोने के गहनों में 6 चूड़ियां, गले का हार और महिला के डॉक्यूमेंट भी शामिल थे. रिक्शा चालक का कहना है कि वह खोए हुए बैग को लौटाने वापस उसी जगह गया था जहां उसने महिला को छोड़ा था पर वहां उसे महिला नहीं मिली. जिसके बाद चालक ने बैग को अपने पास सुरक्षित रख लिया. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से रिक्शे पर '' जय श्री राम '' के लोगो के सहारे से रिक्शे को ढूंढ निकाला और महिला के खोये गहने महिला को दिए.


ये भी पढ़ें-


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का बड़प्पन, 'अमेरिकी लड़की की हिंदुस्तानी युवक संग शादी टलने से बचाई'


कासिम सुलेमानी के बेटी ने कहा- क्रेजी ट्रम्प , मत सोचना कि मेरे पिता की मौत के साथ सब कुछ खत्म हो गया है