Salman Khan News: 'मुंबई आ रहा लॉरेंस बिश्नोई का आदमी...', सलमान के घर फायरिंग के बीच आई कॉल के बाद अलर्ट पर पुलिस
Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर हुए हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी. अनमोल इस वक्त अमेरिका में है.
Salman Khan-Lawrenece Bishnoi: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर कुछ दिन पहले हुई गोलीबारी के बाद से ही पुलिस अलर्ट पर है. इस बीच मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को शनिवार (20 अप्रैल) को ऐसा धमकी भरा कॉल आया, जिससे पुलिस एकदम चौकन्नी हो गई. पुलिस को एक अज्ञात शख्स ने फोन कर दावा किया कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आदमी मुंबई आ रहा है और वह यहां एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बताया कि धमकी भरा कॉल मिलने के बाद कंट्रोल रूम ने तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. उन्हें मामले की जानकारी दी. वहीं, शुक्रवार (19 अप्रैल) को ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक 20 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया. आरोपी लड़के ने सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कैब बुक की थी. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह प्रैंक कर रहा था, जिसके लिए उसने बिश्नोई के नाम से कैब बुक की.
पुलिस ने फायरिंग मामले में दो आरोपियों को पकड़ा
मुंबई पुलिस इस वक्त अलर्ट मोड में है, क्योंकि 14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की गई थी. दो हमलावर गोलीबारी के बाद वहां से फरार हो गए थे. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने दोनों को गुजरात से अरेस्ट किया था. विक्की गुप्ता (24 साल) और सागर पाल (21 साल) नाम के आरोपियों को कच्छ में गिरफ्तार करने के बाद मुंबई लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं.
गोल्डी बरार भी दे चुका है सलमान को धमकी
वहीं, सलमान के घर हुई फायरिंग का जिम्मा लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिया था. उसने कहा था कि ये हमला तो सिर्फ ट्रेलर है. फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. पिछले साल सलमान खान को कनाडा स्थित भगोड़े गैंगस्टर गोल्डी बरार से जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसने खुले तौर पर ऐलान किया था कि बॉलीवुड सुपरस्टार उनके गिरोह की हिट लिस्ट में शामिल हैं.