अनोखे अंदाज में मुंबई पुलिस ने दिया ट्विटर पर सेफ्टी मैसेज, अब ट्वीट हो गया है वायरल
मुंबई पुलिस ने 'पापा कहते हैं' फिल्म के गाने 'घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही' को कुछ इस अंदाज में मीम बनाकर पेश किया जिसे लेकर इसकी तारीफ हो रही है.
नई दिल्लीः मुंबई पुलिस जहां अपनी तत्परता के लिए जानी जाती है वहीं इसका ट्विटर अकाउंट ऐसा है जो बोरिंग स्लोगन की जगह अकसर बड़े रोचक और मनोरंजक तरीके से लोगों को सुरक्षा संबंधी नियमों और ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करता है. हाल ही में मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के लिए एक ट्वीट किया जो जमकर वायरल हो रहा है और इसे काफी सराहा भी जा रहा है.
मुंबई पुलिस ने 'पापा कहते हैं' फिल्म के गाने 'घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही' को कुछ इस अंदाज में मीम बनाकर पेश किया जिसे लेकर इसकी तारीफ भी हो रही है और इंटरनेट पर चुटकी भी ली जा रही है. इसमें एक नौजवान घर से निकलता है और कुछ दूर जाते ही हैलमेट न होने के चलते मुंबई पुलिस के हाथों चालान कटने की स्थिति में आ जाता है. इसे रोचक तरीके से मीम बनाकर मुंबई पुलिस ने जो पहल की है उसकी खूब चर्चा हो रही है.
Ghar se Kuch dur nikalte chalte hi... hi... pic.twitter.com/1nSWbB0H92
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 16, 2018
इस ट्वीट के 1 घंटे के अंदर ही इसे 3000 बार रीट्वीट किया गया था और 6000 लाइक्स मिल चुके था. वहीं 6 घंटे के अंदर इसे 9100 बार रीट्वीट किया जा चुका था और 22000 लाइक्स मिल चुके थे. मुंबई पुलिस के एडमिन जिसने इस ट्वीट को बनाया उसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
इसके जवाब में लोग मुंबई पुलिस को टैग करके इसी तरह के और संदेश भी डाल रहे हैं जिसमें अलग-अलग ट्विटर यूजर अपने ही अंदाज में इसका जवाब दे रहे हैं.
जैसे इस लड़की को देखिए जो घर से निकलते ही फनी कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई.
लोगों ने इस मौके पर भी राहुल गांधी को लेकर फनी मैसेज बनाने में कसर नहीं छोड़ी और उनकी दो तस्वीरों को मिलाकर ये मनोरंजक मैसेज बना डाला.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो फिल्मों में अपने जुदा अंदाज के लिए जाने जाते हैं, उनकी दो अलहदा तस्वीरों को इस तरह जोड़कर रोचक बना दिया गया.
मुंबई पुलिस ट्विटर पर साल 2015 में आई थी और इसके ट्विटर पर आते ही लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया. इसके लॉन्च होने के सिर्फ 24 घंटे के भीतर 9500 फॉलोअर्स इसे फॉलो कर चुके थे.