पोर्नोग्राफी केस: मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की राज कुंद्रा के घर छापेमारी, शिल्पा शेट्टी से पूछताछ, बैंक खातों की हो सकती है जांच
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनान के आरोप में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई की रात को गिरफ्तार किया था.
![पोर्नोग्राफी केस: मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की राज कुंद्रा के घर छापेमारी, शिल्पा शेट्टी से पूछताछ, बैंक खातों की हो सकती है जांच Mumbai Police interrogate from Shilpa Shetty in husband Raj Kundra pornography case पोर्नोग्राफी केस: मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की राज कुंद्रा के घर छापेमारी, शिल्पा शेट्टी से पूछताछ, बैंक खातों की हो सकती है जांच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2016/11/29190455/shilpa-shetty-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कारोबारी राज कुंद्रा की तरफ से अश्लील फिल्में बनाने के मामले में उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से जुहू स्थित उनके घर पर पूछताछ बयान दर्ज किया. क्राइम ब्रांच दोपहर को राज कुंद्रा को लेकर उनके घर पर पहुंची थी. इसके साथ ही राज कुंद्रा मामले में मुंबई पुलिस फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बैंक खातों की भी जांच कर सकती है. पुलिस पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है की पैसों के ट्रांजेक्शन शिल्पा शैट्टी के बैंक खातों से भी हुआ है या नहीं ? पुलिस को जांच में पता चला कि हाट्शॉट में 20 लाख रजिस्टर सब्सक्राइबर थे.
121 वीडियो 12 लाख में डील कर रहे थे कुंद्रा
पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर अब इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आ रहा है. मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि एक व्हाट्सएप चैट में उन्हें यह पता चला है कि राजकुंद्रा 121 वीडियो को 12 लाख अमेरिकी डॉलर में बेचने की बात कर रहे थे. मुंबई पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का मामला है.
Maharashtra | Mumbai Police is recording the statement of Shilpa Shetty, in connection with pornography case
— ANI (@ANI) July 23, 2021
Businessman Raj Kundra & Ryan Thorpe have been sent to police custody till 27th July.
इधर, पोर्नोग्राफी केस में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है. इधर, मुंबई की एक अदालत ने अश्लील फिल्मों के कथित निर्माण और उन्हें कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने से जुड़े मामले में कारोबारी राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत शुक्रवार को 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी.
19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति, कुंद्रा को शहर की पुलिस की अपराध शाखा ने 19 जुलाई की रात को गिरफ्तार किया था. इससे पहले उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पूर्व की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को उन्हें मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश किया गया. पुलिस ने मामले में और जांच के मकसद से उनकी हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया. पुलिस ने इससे पहले अदालत को बताया था कि 45 वर्षीय कारोबारी अश्लील सामग्री के निर्माण एवं बिक्री की अवैध गतिविधि से आर्थिक लाभ कमा रहे थे.
पुलिस ने दावा किया कि उसने कुंद्रा का मोबाइल फोन जब्त किया है और इसमें मौजूद सामग्रियों की जांच जरूरी है और साथ ही उनके कारोबारी सौदों एवं लेन-देन को भी देखना होगा. कुंद्रा के अलावा, पुलिस ने दूसरे आरोपी रयान थोरपे को भी अदालत में पेश किया. अदालत ने उसकी हिरासत की अवधि भी 27 जुलाई तक बढ़ा दी.
ये भी पढ़ें: पोर्नोग्राफी केस: मुंबई पुलिस ने कहा- 121 Video के लिए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने रेट तय किए थे 12 लाख डॉलर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)