मुंबईः खुफिया सूत्रों के मुताबिक बड़ी खबर मिली है कि मुंबई में आतंकी हमले की आशंका है, इसको लेकर मुंबई पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मुंबई में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है. आशंका जताई गई है कि त्योहारों के दौरान रिमोट से कंट्रोल किए जाने वाले एयरक्राफ्ट या एयर मिसाइल के जरिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमला हो सकता है.


आगामी त्यौहारों के सीजन को देखते हुए मुंबई पुलिस ने मुंबई शहर में हाई अलर्ट जारी किया है. त्योहारों के सीजन में मुंबई में बड़े आतंकी हमले की संभावना और अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के मुताबिक शहर भर में ड्रोन उड़ाने को लेकर पाबंदी जारी रहेगी इस तरह के निर्देश दिए गए हैं.


इंटेलीजेंस इनपुट के मुताबिक आनेवाले त्योहारों के मद्देनजर आनेवाले वक्त में आतंकी या एंटी सोशल एलिमेंट्स ड्रोन या फिर रिमोट ऑपरेटेड लाइट एयर क्राफ्ट,एयर मिसाइल या फिर पैराग्लाइडरस का इस्तेमाल कर बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. आशंका है कि टारगेट पर वीवीआईपी या फिर भीड़भाडवाली जगहें हो सकती है लिहाजा इसी सेंट्रल एजन्सी के थ्रेट के मद्देनजर किसी भी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने के लिए पाबंदी लगाई गई है.


हालांकि मुंबई पुलिस का कहना है कि यह मुंबई की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑर्डर जारी किया गया है और समय-समय पर इस प्रकार के रूटीन आर्डर जारी किए जाते हैं. मुंबई पुलिस शहर की सुरक्षा के लिए सतर्क है और इस प्रकार के रूटीन आर्डर से आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें-


मुंबई में त्योहारों के दौरान आतंकी हमले का अलर्ट, पुलिस ने ड्रोन उड़ाने पर लगाई पाबंदी


चांद पर पानी: आखिर इसका मतलब क्या है? चांद पर बस्ती बनाने का इंसानी सपना क्या सच होने वाला है?