मुंबईः मुंबई शहर में जारी कर्फ्यू के दौरान भी लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और यहां अभी भी ट्रैफिक के हालात सामान्य नहीं हैं. इसेंशियल सर्विसेज के नाम पर भारी संख्या में वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी से निपटने के लिए मुंबई पुलिस ने आज शाम से कलर कोड सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. 


मुंबई पुलिस कमिश्नर ने दी कलर कोड सिस्टम लागू करने की जानकारी
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुंबई में लोग मान नहीं रहे हैं और इसके चलते आज से नाकाबंदी की जाएगी. नाकाबंदी लगाने पर कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो जाएगा. इसमें इसेंशिएल सर्विसेज के लोग न फंसें, इसके लिए कलर कोड सिस्टम लागू करेंगे. लोगों को अपनी सर्विस के हिसाब से गाड़ी में लाल, हरा और पीला रंग का स्टीकर लगाना होगा.



जानिए किस कलर कोड के स्टीकर का क्या मतलब है-


लाल रंग का स्टीकर - मेडिकल फील्ड के लोग


हरे रंग का स्टीकर - ग्रॉसरी, सब्जी, फल, फ्रूट इत्यादि


पीले रंग का स्टीकर - मीडिया, बीएमसी, पुलिस, सफाई वाले इत्यादि


मुंबई पुलिस कमिश्नर ने ये भी जानकारी दी कि शहर में नाकेबंदी के वक्त रोका नहीं जाएगा. अगर कोई गलत फायदा उठाते पाया गया, तो उनके खिलाफ मुंबई पुलिस 420 का मामला दर्ज करेगी.


महाराष्ट्र के आंकड़े
महाराष्ट्र में  शनिवार रात 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक इससे पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,123 नए मामले आए हैं. वहीं 419 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है. 56,783 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं नागपुर जिले में इससे पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,956 नए मामले सामने आए. 79 मरीजों की मौत हुई है जबकि 5004 लोगों की रिकवरी रिपोर्ट की गई है. जिले में कोरोना के अब तक कुल मामले 3,15,999 हो चुके हैं. कुल रिकवरी 2,43,603 हुई है जबकि 66,208 सक्रिय मामले हैं.



ये भी पढ़ें


दिल्ली एयरपोर्ट के पास DRDO का कोविड अस्पताल तैयार, 500 ICU बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था


शिवसेना ने चुनावी रैलियों और कुंभ को लेकर BJP पर बोला हमला, कहा- साधु संतों का दोष नहीं