मुंबई पुलिस जल्द ही मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को समन भेज पूछताछ के लिए बुला सकती है. वानखेड़े के जासूसी के आरोपों के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर में एडिशनल कमिश्नर रैंक के अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए थे. बता दें की वानखेड़े ने आरोप लगाया था की मुंबई पुलिस के लोग उनका पीछा कर रहे हैं और उनके मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. वानखेड़े के मुताबिक़ इसी संदर्भ में दो मुंबई पुलिसकर्मियों ने उनका क़ब्रिस्तान से सीसीटीवी फ़ुटेज लिया था. कब्रिस्तान पर वानखेड़े अक्सर जाते हैं जहां उनकी मां की कब्र है.


इस बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा कि मुंबई पुलिस ने समीर वानखेड़े को सुरक्षा देने वाले बॉडीगार्ड और सशस्त्र कर्मियों की संख्या बढ़ा दी है. एनसीबी कार्यालय के बाहर पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है.


उधर समीर वानखेड़े की कथित जासूसी मामले में अहम खुलासा हुआ. सीसीटीवी में दिख रहे दोनों कॉन्स्टेबल ओशिवारा के डिटेक्शन विभाग में है. सूत्रों में बताया जैसे ही इनकी तस्वीर मीडिया में आई वैसे ही दोनों से उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें याद नहीं की यह फ़ोटो कब का है और उन्हें यह भी याद नहीं है कि वे लोग वहां क्यों गए थे.


सूत्रों में यह भी बताया कि पुलिस अक्सर यहां-वहां जाकर अपने ज्यूरीडिक्शन में लोगों से मिलती है और बातचीत करती है. इसका मतलब यह नहीं कि कोई किसी की जासूसी कर रहा है. सूत्रों ने यह भी बताया कि दोनों कॉन्स्टेबल को किसी की भी जासूसी करने के लिए नहीं कहा गया था.


बता दें की क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले की जांच वानखेड़े के नेतृत्व में की जा रही है. इस मामले में ही शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान सहित अन्य की गिरफ़्तारी की गई है. इस मामले के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने एनसीबी पर कई आरोप लगाए. इसी बीच कथित जासूसी की बात सामने आई.


वानखेड़े की शिकायत के मुताबिक़, उनकी मां का देहांत साल 2015 में हुआ था जिसके बाद से वो रोज़ाना क़ब्रिस्तान जाकर कब्र पर मत्था टेकते हैं. वानखेड़े को शक जताया कf उनका पीछा किया जा रहा है ताकि उनकी मूवमेंट को ट्रैक किया जा सके और इसके लिए उस क़ब्रिस्तान की सीसीटीवी फ़ुटेज को पुलिसवालों ने लिया. वानखेड़े ने अपनी शिकायत में एक सीसीटीवी फ़ुटेज को भी जोड़ा.


Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान को आज भी नहीं मिली जमानत, जानिए कोर्ट में क्या दलीलें दी गईं


वरुण गांधी ने पूर्व पीएम वायजेपी का किसानों से जुड़ा एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया